Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड में भी ब्लैक फंगस महामारी घोषित, देश मे कुल 8848 मामले,खबर@हिलवार्ता

राज्यो में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी पहले ही महामारी कह दिया है । आज उत्तराखंड ने भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है ।

कल तक ब्लैक फंगस के 7250 थे जबकि आज इनकी संख्या 8848 हो गई है । कल तक के महाराष्ट्र – कुल मामले 1500 हैं जबकि मृत्यु 90 लोगों की हुई है । गुजरात- में कुल 1163 मामले और कुल 61 लोगो की। मध्यप्रदेश 575 मामले आउट – 31 हरियाणा में कुल 268- मामले 8 । देहली में कुल 203 मरीज हैं जबकि – 1 की मौत हुई है। यूपी 169 मामले -8 की मौत । बिहार 103 मामले -2 की मौत । छत्तीसगढ़ 101-मामले हैं जबकि 1की जान गई । कर्नाटक 97 मामले सामने आए हैं यहां किसी की मौत नहीं हुई है । . तेलंगाना 90- मामले और 10 लोगों की मृत्यु हुई है ।

एम्स दिल्ली में ही कई मामले सामने आए हैं बताया जा रहा है कि कोविड से ठीक हो गए मरीज जिनकी इममुनिटी किसी कारण ठीक नही है इसका संक्रमण झेल रहे हैं।

राजस्थान महाराष्ट्र दिल्ली सरकार ने ब्लैक फंगस को पहले ही महामारी घोषित कर दिया है हरियाण पंजाब कर्नाटक,उत्तराखंड सहित कई राज्यों में बीमारी को लेकर सतर्कता बरतने के आदेश जारी हुए थे ।
ब्लैक फंगस फेफड़ों को संक्रमित कर रहा है जिसकी वजह भी कई मरीजों की मृत्यु हो चुकी है ,जबकि कई मरीजों की रोशनी चली गई है । ब्लैक फंगस दिमाग को भी अपनी चपेट में लेकर जानलेवा होने की खबरें आ रही है ।
कोविड 19 की वजह कई तरह आर्थिक सामाजिक और शारीरिक दिक्कते आम आदमी झेल रहा है । आसपास हो रही मौतों की वजह डर और तनाव होना लाजमी है । इसकी वजह ठीक से खाना पीना उठना सोना नहीं होने की वजह हमारी इम्युनिटी पर फर्क पड़ रहा है । इस दोहरी मार को नियंत्रित करने के उपाय युद्ध स्तर पर करने होंगे अन्यथा बड़ी आबादी इसकी चपेट में आ सकती है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags