राष्ट्रीय
दुख भरी खबर : जम्मू में उत्तराखंड के दो और जवान शहीद, जम्मू के मेडर में सोमवार से सेना का ऑपरेशन जारी,पूरी खबर@हिलवार्ता
राज्य में जहां दशहरा पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है वहीं जम्मू से दुखद खबर आ रही है । राज्य के दो युवा आतंकियों से लोहा लेते हुए चोटिल हुए और आज दोनों बीरगति को प्राप्त हो गए । सेना के प्रवक्ता के अनुसार जम्मू में सेना और आतंकवादियों के बीच सोमवार से चल रही है इस ऑपरेशन के दौरान गोलाबारी में राइफल मैन विक्रम सिंह नेगी और रायफल मैन योगम्बर सिंह बुरी तरह घायल हो गए थे । घायल अवस्था मे उन्हें कमांड अस्पताल भर्ती कराया गया था । आज सेना की प्रेस रिलीज में बताया जा रहा है कि दोनों जवान इस संघर्ष में शहीद हो गए हैं ।
शहीद विक्रम सिंह जिनकी उम्र 26 वर्ष है विमन गांव के हैं जो टिहरी जिले के नरेंद्र नगर तहसील के अंतर्गत आती है । जबकि दूसरा शहीद 27 वर्षीय योगम्बर सिंह है जिनका गांव संकारी तहसील पोखरी जिला चमोली से हैं ।
जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले के मेडर मे सोमवार रात से चल रहे आर्मी ऑपरेशन में ताजा समाचार के मुताबिक नरखाश के जंगल मे आतंकियों से सेना की मुठभेड़ जारी है। सेना ने दोनों जवानों की बहादुरी का जिक्र करते हुए कहा है कि शहीद जवान अंतिम समय तक मोर्चे पर डटे रहे और देश के लिए न्योछावर हो गए । सेना ने कहा है कि उनका बलिदान देश याद रखेगा ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क