Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड में इग्यारहवें मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी,आज ही लेंगे शपथ,पढ़ें@हिलवार्ता

उत्तराखंड में तीन चार दिन से राजनीतिक खींचतान का फिलहाल अंत हो गया है विधायक दल की बैठक में खटीमा से दो बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लग गई । यानी उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी अब इग्यारहवें मुख्यमंत्री होंगे ।

कांग्रेस से भाजपा में गए सतपाल महाराज कई साल से इस पद की बाट जोह रहे थे । जबकि धन सिंह रावत का नाम भी चर्चाओं में रहा है । लेकिन बाजी पुष्कर धामी के हाथ लगी ।

चार दिन पहले अचानक तीरथ सिंह रावत दिल्ली गए और उत्तराखंड में चल रही अटकलों का बाजार गर्म रहा । अपने केंद्रीय नेताओं से मिलने के बाद वापस आकर कल तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा सौंप दिया है । अचानक दिल्ली तलब किया जाना उसके बाद शीर्ष नेताओं से उनकी बातचीत में समय लगना फिर मुलाकात फिर रावत की बॉडी लैंग्वेज से आशंका सही साबित हुई । दिल्ली से वापस चलते ही रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलने का समय मांगा था । मिलने का समय मांगने के बाद से स्पष्ट हो गया था कि तीरथ इस्तीफा देंगे । शाम इस्तीफा हुआ कारण स्पष्ट नहीं हुआ । प्रेस को अपने 115 दिन में हुए कार्यों का बखान कर रावत अचानक चले गए ।


10 मार्च 2021 को त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था उनको 6 महीने के भीतर विधानसभा चुनाव लड़ना था । 10 सितंबर तक उपचुनाव के लिए तीरथ सिंह रावत बिगत दिनों कह चुके थे कि वह चुनाव में जाने को तैयार हैं लेकिन अचानक उनका दिल्ली जाने से अटकलें शुरू हो गई थी । हालांकि तीरथ को हटाने के पीछे संवैधानिक संकट बताया जा रहा है लेकिन यह साफ है कि उत्तराखंड में भाजपा में भारी गुटबाजी है । कई नेता तीरथ के खिलाफ दिल्ली सम्पर्क में थे और हाईकमान ने तीरथ को पद त्यागने को कहा होगा ।

बहरहाल केंद्रीय पर्यवेक्षक देहरादून आए विधायकों की अपराह्न बैठक हुई और घोषणा हो गई कि राज्य में अब पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री होंगे । जिन्हें आज ही शपथ दिलाई जाने की उम्मीद है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags