Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून : ( good news) गरीब मेधावी छात्र फीस नहीं भर पा रहे हैं तो 6 दिसम्बर तक आवेदन करें राजभवन करेगा मदद,पूरी खबर पढ़े @हिलवार्ता

उत्तराखंड : अगर आप मेधावी गरीब छात्र हैं आर्थिक कारणों से आप संस्थान की फीस नही जमा कर पा रहे हैं ऐसी स्थिति में आय प्रमाण पत्र संस्थान में प्रवेश के प्रपत्रों को 6 दिसम्बर तक राजभवन में जमा कर आर्थिक मदद पा सकते हैं । इस विषय का एक पत्र राजभवन से अनुसचिव द्वारा प्रेषित किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता

 

पत्र में कहा गया है  मेडिकल/ इंजीनियरिंग/ प्रबंधन /कला वाणिज्य विषय की कोई भी परीक्षा उत्तीर्ण की है और पारिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह आप फीस नहीं भर पा रहे हैं तो आपको 6 दिसम्बर 2021 तक अपने प्रमाण पत्रों सहित जिसमें संस्थान में एडमिशन और आय प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित अभिलेखों को राज्यपाल सचिवालय में जमा करने होंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags