मनोरंजन
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य दिया, धवन ने लगाया सैकड़ा आगे पढ़िए @हिलवार्ता
भारत और ऑस्ट्रेलिया के विश्वकप का दूसरा मैच रोमांचक होने की उम्मीद है टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 352 रन बनाए है ।
आस्ट्रेलिया को जीत के लिए भारतीय बेहतरीन तेज गेंदबाजी और फिरकी से निपटना आसान नहीं होगा । पारी की शुरुवात करते हुए शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरवात की धवन ने 117 रन और रोहित ने 57 रन बनाए ।
विश्व मे बेहतरीन माना जा रहा पेस अटैक भारतीय बल्लेबाजों के आगे किसी तरह का दबाव बनाने में नाकाम रहा हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर बेहतरीन स्ट्राइकर होने की बात साबित की हार्दिक ने 27 गेंदों में बेहतरीन 48 रन की पारी खेली वहीं कोहली ने भी 76 गेंदों में 82 रन बनाए । मिस्टर फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदों में रन बनाए ।
आस्ट्रेलिया की ओर से नील ने 1 कमिन्स ने 1 और स्टार्क ने 1 स्टोनिस ने 2 विकेट लिया ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 353 रन बनाने हैं ओवल में भारतीय टीम द्वारा बनाये गए रन सर्वाधिक चेजिंग रन हैं।
Hillvarta sorts desk
@hilvarta.com