मनोरंजन
हलद्वानी:(Kumauni Baithaki Holi) सिद्धि को दाता विघ्न विनाशन,भव भंजन गुन गाऊँ के साथ 2021 होली का हुआ सुभारम्भ । कुमाऊँ में कई जगह पौष के प्रथम रविवार से शुरू होती है होली, खबर @हिलवार्ता
हलद्वानी हिमालय संगीत शोध संस्थान में आज बैठकी होली का सुभारम्भ हुआ । उत्तराखंड के कुमाऊं की अनूठी परंपरा का आगाज संस्थान के कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया ।
जेके पुरम स्थित हिमालयन शोध संस्थान में आयोजित होली सुभारम्भ के कार्यक्रम में आरोही भट्ट खुशी बनाना बनौला गरिमा बरौला जीविका भट्ट दिव्या जोशी करने का शर्मा उन्नति भट्ट प्रियंका शर्मा अनुजा जोशी देवांशी ने शानदार नृत्य में भागीदारी कर सौतन को मंत्रमुग्ध कर दिया वही डॉ पंकज उप्रेती के साथ सिद्धि को दाता विघ्न विनाशन होली की प्रस्तुति में नितिन पाठक देवांश कार्वी पाठक आदित्य उप्रेती द्वेवेश कुमार सुमित पांडे ने सहयोगी कलाकार की भूमिका निभाई ।
आज की एक अन्य प्रस्तुति निर्वाण की होली में कार्तिक कांडपाल अविरल साह अभय जोशी उमा मेलकानी निमिष आख्या प्रथम भट्ट ने सहभागिता की ।
संस्थान के प्राचार्य धीरज जोशी डॉ पंकज उप्रेती और साथी कलाकारों ने सिद्धि को दाता विघ्न विनाशन प्रसिद्ध होली गायन कर होली परंपरा की शुरुवात हुई जिसका होली प्रेमियों ने खूब लुत्फ उठाया।
यहां जगदीश चंद्र पांडे ने दीप प्रज्वलित कर होली बैठकी का सुभारम्भ किया इस अवसर पर योगेश उपाध्याय पंकज जोशी पूनम उपाध्याय सहित अनेक होली प्रेमी उपस्थित रहे ।
इधर रामनगर में पर्वतीय सभा मे भी आज से विष्णु पदीय होली गायन की शुरुवात हुई जिसमें कई कलाकारों ने शास्त्रीय राग आधारित देव होली गायन कर पौष प्रथम रविवार से होली परंपरा का श्रीगणेश किया
आज ही अलमोड़ा त्रिपुरा सुंदरी सहित श्री राम सभा नैनीताल श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब अलमोड़ा में भी होली के कलाकारों ने शाष्त्रीय बैठकी होली की शुरुवात की।
सर्वविदित है कि कुमाऊँ अंचल में बैठकी होली की शुरुवात पौष के प्रथम रविवार से शुरू होती है जो अनवरत प्रत्येक दिवस होलीका दहन तक जारी रहती है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क