Connect with us

मनोरंजन

Good news : अलमोड़ा मे Voice & Speech Workshop 21 मार्च से,एक्टिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को मिलेगा फायदा,पूरी खबर @हिलवार्ता

अलमोड़ा : एक्टिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है । रंगमंच की दुनियां में आगे कदम बढ़ाने की सोच रहे लोगों को अलमोड़ा में अपनी आवाज और डायलॉग डिलीवरी तराशने का मौका है । यहां एक्टिंग की बारीकियों को समझने के लिए 15 दिन कड़ी मेहनत कराई जाएगी ।

जी हां अगर आप रंगमंच की दुनिया के नजदीक जाकर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आगामी 21 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक विशेष कार्यशाला में भाग ले सकते हैं ।

एनएसडीएन समीप सिंह ने हिलवार्ता को बताया कि उत्तराखंड के युवा मेहनती हैं जो भी युवा रंगमंच की तरफ कदम बढ़ाना चाहते हैं उनको ध्यान में रख कार्यशाला प्लान की गई है । कार्यशाला में दिल्ली मुंबई के कई कलाकारों द्वारा इस आयोजन हेतु सहयोग और उपस्थित की सहमति दी गई है ।

समीप सिंह 1995 बैच के एनएसडी (national school of drama) के पास आउट हैं । उन्होंएँ लंबे समय तक एनएसडी सहित कई संस्थानों में अध्यापन किया है । समीप 2009 से 2020 तक प्रतिष्ठित श्री राम सेंटर के चीफ रेपेट्री रहे हैं ।

समीप ने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है । श्री राम सेंटर में कई बड़े नाटकों का मंचन उनके निर्देशन में सम्पन्न हुए हैं । समीप ने बताया कि अलमोड़ा में आयोजित इस कार्यशाला को बहुत ही सुलभ देयों पर डिजाइन किया है । उन्होंने बताया कि कार्यशाला का नाम वॉइस एंड स्पीच  अलमोड़ा रखा गया है । जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं । रजिस्ट्रेशन हेतु दिए गए नम्बर +91 98911 58452 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in मनोरंजन

Trending News

Follow Facebook Page

Tags