Connect with us

Uncategorized

Covid curfew uttrakhand: अभी एक हप्ता और बढ़ेगा कोरोना कर्फ़्यू .खबर@हिलवार्ता

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू की मियाद बढ़ने की खबर है । अब एक जून तक लगा कर्फ़्यू एक सप्ताह और एक्सटेंड किया जा रहा है । यानी अब 8 जून तक कोविड कर्फ़्यू जारी रहेगा ।

सूत्र बताते हैं कि नई गाइडलाइन तैयार हो रही है जो शाम तक जिलों को मिल जाएगी । बताया जा रहा है कि परचून की हप्ते में दुकानें दो दिन पहली जून और पांच जून को खुलेंगी ।

खुलने के समय में बढ़ोतरी हुई है यह प्रातः 8 बजे से 1 बजे अपराह्न तक खुल पाएंगी । साथ ही 1 जून को स्टेशनरी की दुकानें खोले जाने की अनुमति मिली है । समझा जा रहा है शाम तक आने वाली गाइडलाइन में इसकी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी यह ही माना जा रहा है कि अधिकतर नियम पहले की तरह लागू रहेंगे ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags