राष्ट्रीय
परीक्षा परिणाम: सम्मिलित रक्षा सेवा (CDS)2020 का परिणाम घोषित,पूरा परिणाम खबर में दिए लिंक पर,पढिये@हिलवार्ता
यूपीएससी द्वारा आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा द्वीतीय 2020 का आज परिणाम घोषित कर दिया है ।
सीडीएस 2020 के लिए विभिन्न स्तरों पर परीक्षा आयोजित की गई थी पहले लिखित परीक्षा, उसके बाद साक्षात्कार लिए जाने के बाद यूपीएससी द्वारा परिणाम तैयार किया गया है । रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि उक्त परिणाम बिना चिकित्सकीय परीक्षा के घोषित किया गया है ।
आज हुए उत्तीर्ण हुए कैंडीडेट ओटिस चेन्नई 114वें शार्ट सर्विस कमीशन कोर्स (NT)पुरुष वर्ग,और(ii) ओटीएस चेन्नई(वूमेन वर्ग) 28 वां शार्ट सर्विस कमीशन (NON TECH.) कोर्स में प्रवेश लेंगे ।
114वें अल्पकालिक सेवा (Short service ) पुरुष वर्ग की सूची में उन उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं जिन्हें पहले इसी परीक्षा के परिणाम के आधार पर आईएमए देहरादून, नेवल अकेडमी इझीमला,और एयर फोर्स अकेडमी हैदराबाद में प्रशिक्षण लेना है ।
आज घोषित लिस्ट में उत्तीर्ण हुए कैंडिडेट्स अपना रिसल्ट http://upsc.gov.in पर देख सकते हैं ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट