Connect with us

खेल

हल्द्वानी एमबीपीजी कालेज में बीएफआई से जुड़े आठ जज/रेफरी समान्नित:पूरी खबर @हिलवार्ता

हल्द्वानी । 2019 में उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित जज एवं रेफरी परीक्षा में सफल रेफरी और जजों को आज हल्द्वानी एमबीपीजी खेल विभाग में कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर बीआर पंत और उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया द्वारा समान्नित किया गया ।
इस परीक्षा में कुल आठ जज और रेफरी सफल रहे। डॉ भुवन तिवारी,भगवत रावत,पुष्पा दरमवाल, प्रकाश शर्मा,विमला रावत, भूपेश भट्ट,कमलदीप आगरी,एवं रजवंत कौर को आज एक समारोह में सर्टिफिकेट वितरित कर समान्नित किया गया । इस परीक्षा में डॉ भुवन तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

कार्यक्रम में एमबीपीजी कालेज के प्राचार्य डॉ बीआर पंत एवम बीएफआई उत्तराखंड के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, सहित कालेज के क्रीड़ा विभागाध्यक्ष पुष्कर गौड़,चीफ प्रॉक्टर विनय विद्यालंकार,डॉ महेश कुमार,बीएफआई उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, नेशनल रेफरी डी एस जीना,एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी जोगेंद्र सौंन मौजूद रहे ।

सर्टिफिकेट प्राप्त इन रेफरी/ जजों को उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट सयुंक्त निदेशक खेल उत्तराखंड, जोगेंद्र बोरा आर ओ सी उत्तराखंड, भाष्कर भट्ट मुख्य कोच महिला बॉक्सिंग,संजीव पौरी जिला क्रीड़ा अधिकारी पिथौरागढ़, बहादुर सिंह बोरा, पूरन बोरा ने शुभकामनाएं प्रेषित कर प्रशन्नता व्यक्त की है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in खेल

Trending News

Follow Facebook Page

Tags