Connect with us

खेल

Pithoragarh : केंद्रीय विद्यालय के छात्र कार्तिक का राष्ट्रीय साहसिक खेलों के लिए हुआ चयन, 15 वर्षीय छात्र ने नार्थ जोन में झटके तीन पदक,खबर@हिलवार्ता

उपलब्धि : पिथौरागढ़ सेंट्रल स्कूल के 15 वर्षीय छात्र कार्तिक टम्टा ने आईएमएफ ( भारतीय पर्यावरण संस्थान ) द्वारा आयोजित साहसिक खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नेशनल साहसिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है ।

कार्तिक ने आईएमएफ द्वारा आयोजित 26वीं नार्थ जोन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में यह उपलब्धि हासिल की है । कार्तिक ने साहसिक खेलों की अलग अलग प्रतिस्पर्धाओं में एक मे दूसरा जबकि अन्य दो में तीसरा स्थान प्राप्त किया है ।

पिथौरागढ़ स्थित आइस संस्था ने आज कार्तिक की उपलब्धि पर एक समारोह में उनको सम्मानित किया संस्था के जगदीश कालौनी ने बताया कि कार्तिक बहुत मेहनती हैं और वह राष्ट्रीय स्तर पर जिले और राज्य को बड़ी उपलब्धि प्रदान करने का माद्दा रखते हैं । कार्तिक ने आइस संस्था की देखरेख में साहसिक खेलों के गुर सीखे हैं । कार्तिक के पिता हरीश कुमार स्वयं यूके बटालियन एनसीसी में कार्यरत हैं और कई पर्वतारोहण अभियानों में हिस्सा ले चुके हैं ।

आज आयोजित कार्यक्रम में आइस के अध्यक्ष जगदीश कलौनी पर्वतारोही विश्व देव पांडे,जया पांडे, चंचल प्रसाद ,अनुपम बेरी,लोकेश पवार,पवन कुमार् के आर टम्टा, निर्मला ,महेंद्र कुमार,नितेश,प्रथम ,उत्कर्ष,सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in खेल

Trending News

Follow Facebook Page

Tags