Connect with us

राष्ट्रीय

CBSE 12 th का मूल्यांकन फार्मूला केंद्र ने सुप्रीमकोर्ट को बताया.खबर @हिलवार्ता

CBSE 12th के मूल्यांकन का फार्मूला आज केंद्र सरकार ने सुप्रीमकोर्ट के समक्ष रख दिया है । फ़ॉर्मूले के मुताबिक 10th 11th और 12th के प्री बोर्ड को आधार बनाकर मूल्यांकन किए जाने की बात की है । ज्ञात रहे कि कोविड 19 की वजह सरकार ने 12 वीं की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की थी ।
सरकार ने कोर्ट को अवगत कराया है कि 10 वी और 11वीं के 30 |30 प्रतिशत जबकि प्री बोर्ड के 40 प्रतिशत अंक जोड़कर परीक्षाफल तैयार किया जा सकता है । अब देखना है कि कोर्ट इस पर क्या रुख अपनाता है ।

और यह भी बताया गया है कि तीन विषय जिनमे भी सबसे ज्यादा अंक होंगे उन्हें फॉर्मूले में शामिल किया जायेगा जिससे कि बच्चों को उनके अपेक्षानुसार परसेंटेज बन पाएगी ।

इधर 11वी को शामिल करने को लेकर निराशा है छात्रों का कहना है कि 11th के स्कोर को 30 प्रतिशत रखना तर्क संगत नहीं होगा । 11th में कोई भी छात्र अपनी पूर्ण क्षमता से स्कोर नहीं कर पाता है क्योंकि उसकी स्ट्रीम बिल्कुल नई होती है ।

ICSE ने भी अपना फार्मूला बताया है जिसमे कहा गया है कि प्रैक्टिकल exams और प्रॉजेक्ट के आधार पर 12th का परीक्षाफल तैयार होगा ।

बहरहाल 13 सदस्यीय टीम ने कोर्ट के सामने फार्मूला रखा है अब आगे कोर्ट का क्या रुख होगा यह देखना है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

Tags