NEET UG Result 2021: आज कभी भी जारी हो सकता है नीट 2021 का परिणाम ,NEET UG EXAM Result का इंताजर कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है । आज उच्चतम न्यायालय ने एक आदेश में नेशनल टेस्टिंग ऑथोरिटी को नीट परीक्षा परिणाम जारी करने की छूट दे दी है । दरसअल 12 सितम्बर 2021 को आयोजित हुई परीक्षा परिणाम जारी नही होने की वजह बच्चे कहीं भी एडमिशन नहीं ले पा रहे थे । अब कभी भी एन टी ए परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है ।
नीट की परीक्षा में 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे । परिणाम में देरी का कारण मुम्बई हाईकोर्ट का निर्णय आड़े आ रहा था जहां नीट परीक्षा दुबारा कराए जाने को लेकर दो छात्रों ने परीक्षा दुबारा कराए जाने को लेकर याचिका दायर की थी । जिसमे उक्त छात्रों ने कहा था कि दरसअल याचिकाकर्ता दो परीक्षार्थियों ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि नीट परीक्षा 2021 में उन्हें प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका अलग अलग सीरियल नंबर्स की दे दी गई थी । इसलिए उन्हें दुबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाए ।
जबकि नियमानुसार उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र में सीरयल नम्बर एक ही होना चाहिए जबकि आयोजित की गई परीक्षा में कॉपी कोड भी एक समान होने चाहिए । मामले ने मुंबई हाईकोर्ट ने एन टी ए और केंद्र सरकार से जबाब मांगा और परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी थी ।
टेस्टिंग एजेंसी मुम्बई हाईकार्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट गए जहां आज कोर्ट ने सुनवाई कर निर्देशित किया कि दो उम्मीदवारों के लिए परीक्षा परिणाम रोकने के बजाय बांकी 16 लाख परीक्षार्थियों के जारी कर दें । उम्मीद है कि कोर्ट के फैसले के बाद आज नीट परीक्षा परिणाम घोषित हो सकता है । NEET Result 2021 टेस्टिंग एजेंसी की साइट neet.nta.nic.in पर देखा जा सकता है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट