Connect with us

राष्ट्रीय

संयुक्त किसान मोर्चा का आज_भारत_बंद_,कई राज्यों में सड़क रेल यातायात रोका, उत्तराखंड में मिलाजुला असर, ताजा अपडेट@हिलवार्ताखबर

देश भर में आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भारत बंद है । इमरजेंसी सेवाओं के शिवा व्यापारिक ,यातायात रेल यातयात पर बंद का देश के कई इलाकों में फर्क पड़ा है । छूट पुट घटनाओं को छोड़ बन्द अभी तक शांतिपूर्वक चल रहा है । आज_भारत_बंद_है ट्वीटर पर ट्रेड कर रहा है जबकि आज भारत बंद नही है भी ट्रेंडिंग हसि लेकिन बहुत पीछे । किसानों ने कई जगह सड़क रेल यातायात बाधित किया है । कई सड़कों पर जाम लगाया है ।

उत्तराखंड में भी संयुक्त किसान मोरचा आहूत आज बंद को कई जगह समर्थन मिला है । राज्य के हरिद्वार रुड़की देहरादून में बंद का आंशिक तो वहीं उधमसिंह नगर सितारगंज काशीपुर जसपुर बाजपुर में थोड़ा अधिक असर है उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बंद का असर नाममात्र का ही है ।

तीनो किसान बिल वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों के आंदोलन को 300 दिन से ऊपर हो गए हैं । सरकार बातचीत को तैयार है लेकिन बिल वापस नही करने की मंशा के साथ । यही कारण है कि किसान आंदोलन लगातार जारी है । आज के भारत बंद को लगभग अधिकतर विपक्षी दलों का समर्थन मिल रहा है । जिसमे आप बामपंथी दल सपा भारतीय मजदूर संघ सहित कांग्रेस है कई व्यापार संघ भी किसानों की मांगों का समर्थन कर रहे हैं । कई बैंक कर्मचारी यूनियनों, टैक्सी बस एसोसिएशन सहित छोटे मझोले कारोबारियों ने बंद का समर्थन किया है । जबकि कुछ तटस्थ बने हुए हैं ।

इधर उत्तराखंड में उद्योग व्यापार मंडल ने बंद के पक्ष में तटस्थ बयान जारी किया है उन्होंने कहा है कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों के शिवा अन्य के बंद में शिरकत नही करता है लेकिन कोई इकाई ऐसा करती है तो उन्हें कोई एतराज भी नही । वही दूसरे संगठन देव भूमि व्यापार मंडल ने बन्द को पूरा समर्थन जताया है ।

आज बंद को देखते हुए आवाजाही कम है  बाजार भी आंशिक खुले हुए हैं । उत्तराखंड में अभी तक बंद को लेकर कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है । लिहाज तराई में पीएसी की पांच कंपनियां तैनात की गई है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

Tags