Connect with us

राष्ट्रीय

रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा,रोहित की हत्या के आरोप में गिरफ्तार,कोर्ट में पेशी के बाद गई जेल ।

रोहित शेखर तिवारी की हत्या में पुलिस ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को आज गिरफ्तार किया कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है अब पुलिस आगे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी.
सुप्रीमकोर्ट में वकील अपूर्वा ने अपने बयान में कबूल कर लिया कि रोहित और उसके बीच उस रात झगड़ा हुआ और गुस्से में उसने उसका गला दबा दिया, अपूर्वा ने कहा कि रोहित अपनी महिला मित्र संग शराब पी रहा था इसी वजह से वह तैश में आ गई और इस घटना को अंजाम दे दिया.
गिरफ्तारी से पहले कई बार अपूर्वा ने बयान बदले, वह वकील थी जानती थी कि उसे उसके किये की क्या सजा मिल सकती है,इसी वजह उसने पुलिस और परिवार को चकमा दिया. जब पुलिस ने हत्या की रात की पूरी घटना पर उसे ही कसूरवार होने की बात कही बताया कि सी सी टीवी फुटेज में हत्या के समय वह रोहित के कमरे से बाहर आ रही है वह समझ गई,अपूर्वा ने सच उगल दिया लेकिन इस जघन्य अपराध को कमतर करने के सभी हथकंडे अपूर्वा ने आजमाए कि सजा कमसे से कम हो.
हाईप्रोफाइल मामले में फिलहाल गुनाहगार तक पुलिस पहुची और आज गिरफ्तारी भी हो गई है अब देखना होगा गुनहगार वकील से पुलिस कितना और सच उगलवा पाती है.

हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta. com

Continue Reading
You may also like...

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

Tags