सोशल मीडिया
उत्तराखंड : दो पर्यटक वाहनों की टक्कर में पांच की मौत पंद्रह घायल,दो अलग अलग घटनाओं में एक हप्ते के भीतर 10 बंगाली पर्यटकों की गई जान,खबर विस्तार से @हिलवार्ता
बागेश्वर: यहां आज अपराह्न फिर एक दुखद खबर से होना पड़ा है । उत्तराखंड घूमने आए बंगाली पर्यटकों का वाहन बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमें पांच बंगाली पर्यटको की मौत हो गई । कल ही पाँच बंगाली ट्रेकर्स के शवों की बरामदगी कर पिंडारी ट्रेक से बागेश्वर से कलकत्ता भेजा गया । लेकिन आज फिर पांच बंगाली पर्यटकों की मौत ने स्तब्ध कर दिया ।
आज अपराह्न 2 बजकर 30 मिनेट के आसपास तहसील कपकोट के अंतर्गत शामा-तेजम- कपकोट मोटर मार्ग में मुनस्यारी से कौसानी आ रहे टेम्पो ट्रैवल वाहन के समीप फरसाली के बेटोप गधेरे में एक दूसरे वाहनों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए । दुर्घटना में पांच बंगाली पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई है। दो पर्यटक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।
जबकि 15 पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें सात घायलों का कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। अन्य को हल्की चोटें बताई जा रही हैं। कपकोट थाना क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार शामा-तेजम मोटर मार्ग के बेटोप गधेरे के समीप टेंपो ट्रैवल संख्या यूके 04 टीए, 1755 मुनस्यारी से शामा-तेजम मोटर मार्ग से कौसानी की ओर आ रहे थी। कि जसरोली( फरसाली)के पास बेटोप गधेरे के समीप अचानक सामने से आ रहे वाहन के कारण चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क पर पलट गया। उसके पीछे आ रही दूसरी पर्यटकों की ट्रैवल वाहन संख्या यूके 04 टीए 1376 आगे से चल रहे वाहन के अचानक सड़क पलटे वाहन से टकराकर असन्तुलित होकर 500 मीटर गधेरे में जा गिरी। जिसमें सवार पांच बंगाली पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई है और दो गंभीर हालत में हैं। उपजिलाधिकारी कपकोट परितोष वर्मा ने बताया कि दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल और सात का उपचार कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।इधर थानाध्यक्ष कपकोट मदनलाल ने बताया कि सभी मृतकों के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जिनका पोस्टमार्टम कल किया जाएगा। दुर्घटना में किशोर घटक (59) पुत्र पार्वती चंद्र निवासी सियासोला, रानीगंज, आसनखोल पश्चिमी बंगाल। सालोनी चक्रवर्ती (55)पत्नी जादूनाथ निवासी आसनसोल। सुब्रतो भट्टाचार्य (61) पुत्र सुशील भट्टाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट बर्धमान।चंदनाखान (64) पत्नी दीपूखान निवासी टीडीआर कॉलेज कैंपस रानीगंज, आसनसोल।
-रूना भट्टाचार्य (56) पत्नी सुब्रतो भट्टाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट वर्धमान पश्चिम बंगाल को अपनी जान गवानी पड़ी । जबकि मनोज बिष्ट पुत्र दीवान सिंह, निवासी कौसानी। जगन राय पुत्र स्व. माधव, निवासी रानीगंज, आसनसोल को गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय भर्ती कराना पड़ा है । अन्य घायलों में दूनाथ चक्रवर्ती पुत्र स्व. मलिक चक्रवती निवासी आसनसोल, मधुंचंद पत्नी जादूनाथ चक्रवर्ती, आसनसोल, चिनमय वनर्जी पुत्र स्व. विश्वनाथ निवासी आसनसोल, टिपूरवान ऊर्फ समोज पुत्र स्व. नदीन निवासी आसनसोल, दीपन मित्रा पुत्र स्व. पार्वती चंद्र निवासी रानीगंज, आसनसोल, चालक जितेंद्र कुमार पुत्र मोती राम निवासी आवलाकोट, कोटाबाग, शामिल है ।
घायलों का हाल जानने जिलाधिकारी विनीत कुमार व सीएमओ डॉ सुनीता टम्टा ने जिला चिकित्सालय पहुँचे। उन्होंने चिकित्सको से घायलों के बेहतर इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों से वार्ता भी की। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को भी सूचना भी दे दी गयी है। मृतकों का कल पोस्टमार्टम किया जाएगा।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
![](https://hillvarta.com/wp-content/uploads/2023/03/HillVarta_logo.png)