Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: स्थायी राजधानी के लिए संघर्ष कर रही है पहाड़ी आर्मी.रानीखेत में जुटे युवा.पुरी खबर @हिलवार्ता

हल्द्वानी : इन दिनों एक युवाओं का संगठन चर्चाओं में है नाम है पहाड़ी आर्मी । पहाड़ी आर्मी हाथ मे तिरंगा लेकर कई जगह प्रदर्शन कर रही है आर्मी की टैग लाइन है….

” पर्वतीय अस्मिता,संस्कृति और संसाधनों के रक्षक ”

पहाड़ी आर्मी की बाकायदा ड्रेस है जिसमे सफेद टी शर्ट में पहाड़ी आर्मी लिखवाया गया है । पहाड़ी आर्मी के संयोजक हरीश रावत का कहना है कि पहाड़ी आर्मी एक राज्य एक राजधानी जोकि गैरसैण होनी चाहिए के लिए जनमत जुटा रहे हैं । आर्मी की मांग है कि उत्तराखंड पर्वतीय राज्य है राज्य में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों और पर्वतीय क्षेत्र से लोग मैदानी क्षेत्रों में पलायन कर रहे हैं मैदानी जनसंख्या का घनत्व बढ़ा है ऐसे में अगर आगामी परिसीमन लागू होता है तो पर्वतीय राज्य की परिकल्पना ही खत्म हो जाएगी अतः पहाड़ी आर्मी परिसीमन को स्थगित करने की मांग कर रही है ।

रानीखेत में प्रदर्शन करते पहाड़ी आर्मी के सदस्य 

आर्मी का मानना है कि राज्य के संसाधनों की लूट रुकनी चाहिए जिसके लिए संसाधनों का शोधपरक वितरण एवं समायोजन आवश्यक है जिसे लागू किया जाना चाहिए । इसके अलावा पहाड़ी आर्मी हिमांचल की तर्ज पर राज्य में शख्त भू कानून की मांग कर रही है । इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्र में उगाए जाने वाले पारंपरिक 12 अनाजों का संरक्षण की गारंटी, और जैविक कृषि की अनिवार्य योजना लागू करवाना । सुवर बंदरों और गायों के लिए पंचायत स्तर पर बाड़े की व्यवस्था सहित राज्य की नौकरियों में 70 प्रतिशत मूल निवासियों के लिए रोजगार और परिवार के एक व्यक्ति की नौकरी की गारंटी या 25000 रुपया आर्थिक सहायता की मांग मुख्य है ।

गठन के बाद से स्थायी राजधानी गैरसैण के लिए आर्मी देहरादून हल्द्वानी ऋषिकेश और रानीखेत में प्रदर्शन कर चुकी है । कल रानीखेत में प्रदर्शन के दौरान आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन किया और मांग की कि अविलम्ब स्थायी राजधानी की घोषणा की जाए ।
पहाड़ी आर्मी ने दावा किया है कि सभी तक उन्होंने 25000 लोगों से स्थायी राजधानी गैरसैण के लिए रायसुमारी की है । जिसे राज्य भर में फैलाया जा रहा है । रानीखेत प्रदर्शन में हर्षवर्धन जोशी, आयुष कुमार, कमलेश पांडे, गौरव जोशी, नितिन पांडे, सागर रावत,लकी गुप्ता, आफताब अंसारी, करण कुमार ,संजय आर्य, विनोद सनवाल, धीरज गढ़िया आदि लोग उपस्थित रहे ।

  1. हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags