Connect with us

उत्तराखण्ड

Breakingउत्तराखंड : राज्य में सख्त भू कानून और मूल निवास के मुद्दों को लेकर देहरादून में जोरदार प्रदर्शन,कई संगठनों ने की हिस्सेदारी खबर,@हिलवार्ता

उत्तराखंड में हिमाचल की तर्ज पर भू कानून की मांग एवम मूल निवास के मुद्दे को लेकर एक बार फिर आंदोलन शुरू हो गया है । आज क्रांति दिवस के अवसर पर देहरादून में दर्जन भर संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया है ।


 प्रदर्शकारियों ने स्थानीय परेड ग्राउंड में एकत्र होकर राज्य में सख्त भू कानून और मूल निवास लागू करने की पुरजोर मांग की । हजारों की संख्या में लोग परेड ग्राउंड में जुटे जहां बड़ी संख्या में राज्य आंदोलन से जुड़े संगठन महिलाएं छात्र और नागरिक मौजूद थे । आंदोलनकारियों ने हाथों में पोस्टर बैनर लिए जमकर नारेबाजी की । और राज्यसरकार से मूल निवास और सख्त भू कानून की मांग दोहराई ।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया लेकिन हाथीबड़कला में पुलिस ने भारी बेरेकेटिग कर आंदोलन कारियों को रोक दिया । यहां पुलिस और लोगों के बीच हल्की धक्कामुकी हुई । यहां प्रदर्शनकारी लंबे समय तक धरना देकर बैठ गए और जमकर नारे बाजी की ।

 

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि राज्य में मूल निवास 1950 किया जाना चाहिए राज्य समर्थक मानते  हैं कि जो अधिकार उन्हें अविभाजित उत्तरप्रदेश में मिला था अपने ही राज्य में छीन लिया गया है साथ ही कहा कि  राज्य में जमीनों की खुली छूट देकर सरकार पर्वतीय राज्य की अवधारणा ही खत्म करने पर तुली है । आंदोलनकारी  कहते हैं राज्य की जमीनों पर बड़े माफियाओं की नजर है गरीबों से औने पौने दामों पर जमीन खरीदी जा रही है जहां भी पिछले एक दशक में जमीन बिकी है उसके आसपास रह रहे ग्रामीणों के गोचर पनघट पर कब्जा हो रहा है । गांवों नदियों जंगलों में अतिक्रमण अलग से होने की वजह पर्वतीय लोगों की दिनचर्या पर भारी दिक्कत आने लगी है । काफी देर बाद अंदोलकारियो से ज्ञापन लेने धरना स्थल सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे जहां मजिस्ट्रेट ने आंदोलनकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्राप्त किया ।

 

आज हुए प्रदर्शन में यूकेडी,उत्तराखण्ड स्टूडेंट्स फेडरेशन,बेरोजगार संघ,पहाड़ी स्वाभिमान सेना,प्राउड पहाड़ी सोसायटी के समर्थकों सहित प्रदर्शनकारियों में आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, यूकेडी के पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट, धीरेंद्र प्रताप, सुरेंद्र कुकरेती, हर्षपति काला, पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, केशव उनियाल, विक्रम भंडारी, लक्ष्मी चौहान, प्रदीप कुकरेती, उर्मिला शर्मा लुसुन टोडरिया सहित कुमाऊँ से  भी बड़ी संख्या में लोगों ने देहरादून पहुंचकर शिरकत की उत्तराखंड युवा एकता मंच से तेजेश्वर घुघत्याल, शेलेन्द्र दानू कार्तिक उपाध्याय भूपेंद्र कोरंगा अनुभव बिष्ट ,सूंदर सिंह, भूपेंद्र वालिया, राज्य आंदोलनकारी धनेश्वरी घिल्डियाल  सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे ।

हिल वार्ता न्यूज 

डेस्क की रिपोर्ट 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags