Connect with us

राष्ट्रीय

2022 विधानसभा चुनाव: आज से आदर्श आचार संहिता लागू, चुनाव प्रचार के लिए जरूरी नियम हुए जारी, चुनाव आयोग ने एक हफ्ते के लिए पद यात्रा, रैलियों पर लगाई रोक, खबर@हिलवार्ता

दिल्ली : आज शाम चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव तिथियों की घोषणा करते हुए आज से आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी है।

कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने दिशानिर्देश भी जारी किए हैं जो इस प्रकार हैं ।

रात आठ बजे से प्रातः आठ बजे तक किसी भी तरह के प्रचार जनसंपर्क की रोक रहेगी । आयोग ने कहा है कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजनीतिक दल चुनाव प्रचार डिजिटल वर्चुअल मोबाइल आदि के जरिए करें । राजनीतिक दलों को अंडरटेकिंग देनी होगी कि कोविड की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है तब जाकर निश्चित स्थान पर सभा की जा सकती है । आयोग ने विजय जलूस पर रोक लगा दी है यहां तक कि विजयी उम्मीदवार दो लोगों के साथ ही प्रमाण पत्र ला सकेंगे ।

चुनाव आयोग ने आज से 15 जनवरी तक रोड शो, रैली, साइकिल रैली पद यात्रा तक रोक पूर्ण रुप से रोक लगा दी है. 15 जनवरी के बाद पर इस पर विचार किया जाएगा.

आयोग ने बताया है कि पांच राज्यों उत्तराखंड,यूपी पंजाब मणिपुर और गोवा में आगामी 10, 14,18,23,27,फरवरी सहित 3 और 7 मार्च को वोटिंग कराई जाएगी । पंजाब उत्तराखंड और गोवा में दूसरे चरण यानी 14 फरवरी को मतदान कराया जाएगा जबकि यूपी में सात चरणों एवं मणिपुर में दो चरणों मे मतदान कराया जाएगा ।

इधर चुनाव आयोग ने आज ही से चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी है । जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व कराए जाने वाले कार्यों पर भी विराम लगने की संभावनाएं बढ़ गई हैं । उत्तराखंड सहित अन्य कई राज्यों में चुनाव को देखते हुए जिन कामों की घोषणा हुई है उनके क्रियान्वयन पर आचार संहिता लागू होने के बाद असमंजस बना रहेगा ।

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में 18 करोड़ से ज्यादा वोटर हिस्सा लेंगे। 18.34 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 24.9 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे।
आयोग ने बताया कि  इस बार मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 है, 2017 के विधानसभा चुनावों से मतदान केंद्रों की संख्या 16% बढ़ाई गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं । जिसकी गाइडलाइन जल्द आएगी ।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पोलिंग स्टेशन ऐसा होगा जिसका संचालन पूरी तरह से महिलाएं करेंगी।
कुल 900 पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखेंगे, जरूरी होने पर स्पेशल ऑब्जर्वर भी तैनात किए जाएंगे।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

Tags