Connect with us

Uncategorized

Uttrakhand Covid curfew: 1 जून तक बढ़ा,अब समय भी बदला, खबर @हिलवार्ता

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 1 जून तक बढ़ा दिया गया है । इधर आज जारी हुए आदेश में बाजार खुलने के समय मे बदलाव किया गया है । पहले आवश्यक सेवाओं की दुकान खोलने का समय 7 बजे से 10 बजे तक था जबकि अब नया समय 8 बजे से 11 बजे तक होगा ।
पूर्व की भांति दूध सब्जी फल मीट मछली की दुकानें अब 7 के बजाय 8 बजे से और 10 के बजाय 11 बजे तक खुलेंगी जबकि राशन की दुकान 28 मई को दिन में 12 बजे तक खुलने को कहा गया है ।
बताया जा रहा है कि व्यापारियों की मांग थी कि समय सुबह 7 के बजाय 8 किया जाए जिसे मद्देनजर समय को बढ़ाया गया है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags