मनोरंजन
टोक्यो ओलंपिक 2021 शुरू.भारत के 119 खिलाड़ी 18 खेलों में करेंगे प्रतिभाग.खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखिये@ हिलवार्ता
Covid-19 के खतरे के बीच आज जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक गेम्स की शुरुआत हो गई है 2021 ओलंपिक्स में भारत की तरफ से कुल 119 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें 67 पुरुष खिलाड़ी जबकि 52 महिला खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे भारतीय दल में ऑफिशियल समेत कुल 228 सदस्य हैं भारतीय दल के खिलाड़ी 85 पदक स्पर्धा मैं प्रतिभाग कर देश के लिए पदक लाने की कोशिश करेंगे।
इस बार कोविड की वजह से पहले ओलंपिक पर असमंजस बना हुआ था जापान में लोगों ने ओलंपिक नहीं कराए जाने को लेकर प्रदर्शन तक किए लेकिन 4 साल से ओलंपिक की बाट जो रहे खिलाड़ियों के लिए इस खेल महाकुंभ में महाकुंभ में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए टोक्यो में उचित व्यवस्था की गई है आज हुए उद्घाटन समारोह में कोबिट प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीमित खिलाड़ियों को ही मार्च पास्ट में अनुमति दी गई भारत की तरफ से भी कुल 26 खिलाड़ियों को ही अपने दल को मार्च पास्ट मैं उतरने की अनुमति मिली।
आइये देखते हैं भारत की तरफ से कौन खिलाड़ी किस खेल में प्रतिभाग कर रहा है ..
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा पदक की उम्मीद बॉक्सिंग हॉकी तीरंदाजी कुश्ती बैडमिंटन और शूटिंग जैसे खेलों से है भारत की तरफ से बॉक्सिंग में मैरी कॉम अमित पंघाल मनीष कौशिक सिमरनजीत कौर आशीष कुमार पूजा रानी विकास कृष्णा सतीश कुमार और लवली ना पदक लाने की कोशिश करेंगे वही भारत की भवानी देवी पहली बार इवेंट में अपना हाथ आज माएंगी बैडमिंटन में भारत के तरफ से पीवी सिंधु बी साईं सिक्की रेडी और चिराग शेट्टी पदक की दावेदारी करेंगे भारत की तरफ से एथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा गुरप्रीत सिंह भावना प्रियंका गोस्वामी, अश्विनाश सबले मुरली श्री शंकर एमपी जय वीर के टी इरफान संदीप कुमार सीमा पूनिया राहुल रोहिल्ला शिवपाल सिंह तेजेंद्र पाल सिंह दुती चंद्र कमलप्रीत कौर अनु रानी पदक की दौड़ में होंगे गोल्फ मैं अनिर्बान लहरी उद्यन मने अदिति अशोक अपना हुनर प्रदर्शित कर मेडल लाने की कोशिश करेंगे जबकि जूडो में भारतीय अकेली खिलाड़ी सुशीला देवी मेडल के लिए कोशिश करेंगी जबकि जिमनास्टिक मैं प्रणति नायक की मेडल जीतने की उम्मीद है जबकि रोइंग में अर्जुन और अरविंद सिंह मैडल के लिए मैदान में होंगे ।
टेनिस में मैरिज की तरफ से अंकिता और सानिया मिर्जा हिस्सा लेंगी सेलिंग मे नेत्रा कुमानन विष्णु सरवानन कैसी गणपति और वरुण प्रतिभाग करेंगे जबकि वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू अकेली भारतीय महिला होंगी तिरंगा तीरंदाजी में भारत के सबसे 4 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं दीपिका कुमारी तरुणदीप राय प्रवीण जाधव अतनु दास जबकि शूटिंग में अंगद वीर सिंह निराज सिंह मनु भास्कर यशस्विनी सिंह सौरभ चौधरी अभिषेक वर्मा अंजुम मोदगिल अपूर्व चंदेला दिव्यांश सिंह दीपक कुमार तेजस्विनी सावंत संजीव राजपूत ऐश्वर्या प्रताप अपना हुनर प्रदर्शित करेंगे रेसलिंग में बजरंग पूनिया विनेश फोगाट सोनम मलिक सीमा बिसला दीपक पुनिया अंशु मालिक रवि कुमार दहिया भाग लेंगे टेबल टेनिस में शरथ कमल सुतीर्था मुखर्जी साथि यान और मोनिक बत्रा तैराकी में भारत की तरफ से एकमात्र खिलाड़ी तैराक सजन प्रकाश भारत को 2021 टोक्यो ओलंपिक में पदक दिलाने की भरसक कोशिश करेंगे ।
यू तो ओलंपिक में भारत में पहली बार उन्नीस सौ में हिस्सा लेना शुरू किया लेकिन 1920 से भारत लगातार ओलंपिक में प्रतिभाग कर रहा है विश्व की दूसरी बड़ी आबादी होने के बावजूद ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है वर्ष 1912 में लंदन में हुए ओलंपिक में भारत के खाते में सर्वाधिक 12 पदक हमारे खिलाड़ियों ने देश की झोली में डाले जबकि कई बार देश को पदकों से वंचित होना पड़ा।
भारतीय 119 खिलाड़ी कुल 18 खेलों में प्रतिभाग करेंगे । ओलम्पिक में कुल 200 देशों के 11 हजार खिलाड़ी अपने अपने देश को मैडल दिलाने के लिए टोक्यो पहुच चुके हैं ।कल से इवेंट शुरू हो जाएंगे । देश के खेल प्रेमियों की नजरें हमारे 119 प्रतिभावान खिलाड़ियों के ऊपर होंगी । जिन्हें हिलवार्ता की अग्रिम सुभकामनाएँ ।
हिलवार्ता स्पोर्ट्स डेस्क