खेल
#उड़न सिक्ख’ मिलखा सिंह जिंदगी की रेस हारे । कोविड ने पत्नी को भी छीना,खबर@हिलवार्ता
उड़न सिख्ख मिल्खा सिंह का चंडीगढ़ पीजीआई में निधन हो गया है । 17 मई को मिल्खा सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडमिट किया गया था जहां 31 मई को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने और स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें घर पर आराम की सलाह दी गई थी ।
कोविड से उबर रहे मिल्खा सिंह चंडीगढ़ सेक्टर आठ अपने निवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे । कि उनकी तबियत अचानक 3 जून को खराब हो गई तत्पश्चात उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ भर्ती कराना पड़ा ।
ज्ञात रहे कि मिल्खा सिंह को कोविड के चलते 24 मई जबकि उनकी पत्नी निर्मल सैनी को 26 तारिख को अस्पताल भर्ती किया गया था । मिल्खा की तबियत में सुधार हुआ लेकिन निर्मल का 13 जून को निधन हो गया । 3 जून को दुबारा भर्ती होने के बाद मिल्खा सिंह की हालत में सुधार नही हुआ 18 जून की रात 11.30 पर मिल्खा जिंदगी की रेस हार गए ।

मिल्खा सिंह का जन्म 20 नवम्बर 1929 को गोविंदपुर में हुआ । बचपन से मेहनती और जुनूनी मिल्खा 1958 कमेन्वेल्थ गेम्स के चैम्पियन रहे । उन्होंने 1960 रोम ग्रीष्म ओलंपिक और 1964 टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया । वह भारतीय एथलेटिक्स के पहले ओलंपियन थे । मिल्खा के निधन से देश भर में गम का मौहाल है । सोशल मीडिया में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है । हिलवार्ता तरफ से महान धावक को नमन, श्रद्धांजलि ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
