Connect with us

सोशल मीडिया

उत्तराखंड: पुरसाडी जेल में बंद नेता के लिए कार्यकर्ता सड़कों पर, एसडीएम को ज्ञापन दिया प्रदर्शन किया खबर@हिलवार्ता

उत्तराखंड :चमोली जिले की पुरसाडी जेल में बंद पहाड़ी आर्मी के संस्थापक प्रवीण की रिहाई के लिए कार्यकर्ताओं ने आंदोलन तेज करने की घोषणा की है । गैरसैण स्थाई राजधानी बनाने के लिए लड़ रहे कार्यकर्ताओं ने जेल में अनशन पर बैठे प्रवीण की विना शर्त रिहाई की मांग को लेकर हल्द्वानी में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा है । और मांग की है कि प्रवीण को सकुशल रिहा किया जाए ।

विगत दिवस आर्मी के सदस्यों ने गौलापार कुंवरपुर में रैली निकाल प्रदर्शन किया जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया नुक्कड़ सभा के माध्यम से युवाओं ने आंदोलनकारियों पर लगे मुकदमे वापस करने की मांग की । यहा प्रदर्शन में हर्षवर्धन जोशी, कमलेश पांडे, गौरव जोशी , आफताब ,धीरज गढ़िया, लकी ,कारण कुमार ,संजय आर्य,सागर रावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

पहाड़ी आर्मी ने अपना कुनबा बढ़ाने के प्रयास भी शुरू कर दिए है । हल्द्वानी एमबीपीजी कालेज के सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें दावा किया गया है कि सैकड़ों की संख्या में छात्र उनके साथ आ रहे हैं ।

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags