Connect with us

सोशल मीडिया

बेहतर हेल्थ सर्विस देने की एवज में अनुर्जुन मेटरनिटी सेंटर हल्द्वानी को एनएबीएच सिर्टीफिकेशन मिला,पढ़ें @हिलवार्ता

हल्द्वानी के अनुर्जुन मेटरनिटी एवं लेप्रोस्कोपिक सेंटर को एनएबीएच की मान्यता मिली है । डॉ मेजर अपराजिता रावल शहर की प्रतिष्ठित महिला डॉक्टर हैं कालाढूंगी रोड में उनके इस सेंटर को क्वालिटी कॉउन्सिल आफ इंडिया से सम्बद्ध एनएबीएच का सिर्टीफिकेशन मिला है । (NABH) नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स के लिए एक भारतीय मान्यता है। यह quality Council of India (QCI) का एक सांविधिक निकाय है।

एनएबीएच मान्यता अस्पतालों में क्वालिटी कंट्रोल, मरीजों के अधिकार, मरीजों की देखभाल, मैनेजमेंट आफ मेडिकेशन,इन्फेक्शन, कंट्रोल,सेफ्टी मानकों सहित फैसिलिटी आफ मैनेजमेंट,यानी मरीजों को दी जा रही सुविधाओं सहित 100 मानकों और 500 बिंदुओं के आधार पर दिया जाता है । किसी भी अस्पताल को इस सर्टिफिकेशन के लिए कमेटी का गठन किया जाता है जिसमें एथिक्स कमेटी,फार्मेसी,इंफेक्शन कंट्रोल,स्टरलाइजेसन,सेफ्टी क्वालिटी एश्योरेंश,और मैनेजिंग एश्योरेंश शामिल है ।


एनएबीएच का गठन वर्ष 2006 में हुआ जिसका उद्देश्य मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मुहैया कराने के लिए प्रोत्साहित करना है ।
सरकारी और प्राइवेट अस्पताल जिन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत मरीजों का इलाज करना है के लिए यह सर्टिफिकेशन जरूरी है । एनएबीएच सभी अस्पतालों से देश भर में इसी तरह की सुविधाएं मरीजों को प्रदान करने की अपेक्षा करता है ।इसी वजह कई राज्यों में सरकारी और निजी अस्पतालों में एनएबीएच सर्टिफिकेशन अनिवार्य रूप से लागू है।

हिलवार्ता मेडिकल डेस्क

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags