Uncategorized
JEE advance 2021exams:आगामी निर्णय तक स्थगित:3 जुलाई को होनी थी परीक्षा,खबर@हिलवार्ता
JEE एडवांस की 3 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा को आगामी निर्णय तक स्थगित कर दिया गया है ।
इस साल विद्यार्थियों के लिए कोविड की वजह exams संकट जारी है कोरोना बीमारी की वजह कई परीक्षाएं या तो निरस्त हुई है या स्थगित हो गई हैं । आज जेईई एडवांस परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है ।बताया गया है कि परीक्षा तिथि अब कब होगी इसका निर्णय संक्रमण की स्थिति को देखने के बाद किया जायेगा । ज्ञात रहे कि जेईई एडवांस की परीक्षा 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जानी थी ।कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इसे फिलहाल आगामी निर्णय तक स्थगित कर दिया गया है । अधिक जानकारी के लिए JEE advance की आधिकारिक वेब साइट- http://jeeadv.ac.in पर देखा जा सकता है,
दरअसल 12वीं की परीक्षाओं को भी स्थगित रखा गया है जिसका निर्णय 25 मई को राज्यों द्वारा प्राप्त फीडबैक के बाद होना है । ऐसे में जेईई एडवांस की परीक्षा कराए जाने को लेकर असमंजस बना हुआ था
दो दिन पहले ही आईआईटी खड़गपुर ने इस बाबत आशंका जाहिर कर दी थी कि कोविड की मौजूदा परिस्थितियों में परीक्षाओं को कराना आसान नही होगा
ज्ञात रहे कि इस परीक्षा में कुल 2.5 लाख JEE mains क्लेयर कर चुके परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था । खड़गपुर,मुम्बई,चेन्नई सहित कानपुर चार जोन बनाये गए थे । जिनके तहत कई सेंटर्स पर यह परीक्षा होनी थी ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क