Connect with us

सोशल मीडिया

हल्द्वानी: हिमालय संगीत शोध संगीत समिति में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर हुआ कार्यक्रम.पढिये खबर@हिलवार्ता


हल्द्वानी। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हिमालय संगीत शोध समिति की ओर से संगीत संध्या का आयोजन किया गया।

दीप प्रज्वलन करते हुए संस्थान के प्रचार्यजन

संस्थान के जे के पुरम मुखानी स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यक्रम का शुभारम्भ संगीत शिक्षिका मोनिका किलकोटी, संगीतज्ञ डा. पंकज उप्रेती, आचार्य धीरज उप्रेती ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

संस्थान में प्रस्तुति देते विद्यार्थी


शुरुआत गुरु वंदना “मोहे लागी लगन गुरु चरनन की” से हुई, जिसे प्रथम भट्ट, उन्नति भट्ट, देवांश पांडे, देवांशी पांडे, काश्वी पाठक, प्रियांशी शर्मा, आरोही भट्ट, दिव्यांशी मौर्य, वरुणिका शर्मा ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रियंका कोठारी, तमन्ना सनवाल,भूमी जोशी, बरखा जोशी ने भजन “तुम्हीं दीनानाथ हो” की करणप्रिय प्रस्तुति दी।
राग भूपाली की अवतारणा की जगदीश पांडे, योगेश उपाध्याय ने जबकि राहुल तिवारी, तरुण भट्ट ने भजन प्रस्तुत किया।
शुभम मठपाल, लोकेश कुमार ने राग अड़ाना में इस अवसर पर संगीता बिष्ट, गीता उप्रेती, कमल जोशी, कुलदीप रुवाली, रिचा सुयाल, पियूष पांडे आरती उप्रेती सहित कई संगीत प्रेमी उपस्थित रहे ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

Continue Reading
You may also like...

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags