Uncategorized
जीएसटी विसंगतियों को लेकर व्यापारियों की देश व्यापी हड़ताल.कुमायूं मंडल के कई हिस्सों सहित हल्द्वानी में धरना .खबर@हिलवार्ता
[26/02, 12:37] O P Pandey: जीएसटी की विसंगतियों को लेकर आज देश भर में ब्यापारी देश बंद कर रहे हैं । व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के आह्वान पर आज की हड़ताल में देश के आठ करोड़ रिटेलर्स के शामिल होने की बात की है ।आज की हड़ताल को आल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर ऐसो०भी समर्थन कर रहा है । CAIT के नेतृत्व में व्यापारी जीएसटी के प्रावधानों में बदलाव की लंबे समय से मांग कर रहा है । साथ ही उनकी नाराजगी e कॉमर्स कंपनी अमेज़न पर प्रतिबंध की भी है । संगठन ने कहा है कि देश भर में धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं ।आल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफर ऐसो०ने समर्थन में चक्का जाम किया है ।
कैट के राष्टीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल के अनुसार आज के बंद को टैक्स प्रैक्टिसनर,लघुउद्योग,से जुड़े 40 हजार संगठनों का समर्थन मिला है । उन्होंने सरकार पर व्यापारियों के सुझावों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है कि गलत जीएसटी प्रावधानों की वजह टेक्स कलेक्शन में गड़बड़ी हो रही है जबकि व्यापारी साफ सुथरी और आसान प्रणाली के तहत कर देने को तैयार है । खंडेलवाल के अनुसार चार साल में 937 से ज्यादा बार संसोधन किया गया है जिस वजह टेक्स ढांचा ही बदल गया है । जीएसटी के कठिन प्रावधानों में दिन भर व्यापार उलझ रहा है उन्होंने जीएसटी कॉउंसिल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकारें भी अपने स्वार्थपूर्ण रवय्ये जे चलते टेक्स सरलीकरण की चिंता नही कर रही है ।
इधर कुमायूं मंडल में भी उद्योग व्यापार मंडल ने बंद को समर्थन दिया है । प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के नेतृत्व में व्यापरियाँ ने हल्द्वानी में धरना दिया और जीएसटी विसंगति दूर करने की मांग की । राष्ट्रव्यापी इस बन्द को व्यापार संगठनों का समर्थन मिला है हालांकि व्यापारिक प्रतिष्ठान आंशिक रूप से खुले हैं ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क