सोशल मीडिया
2021.मई 4 से होंगी(cbse) बोर्ड परीक्षाएं 15 जुलाई तक परिणाम घोषित होगा,पूरी खबर@हिलवार्ता
कोरोना के बाद से स्कूल खुलने नहीं खुलने को लेकर जहां सरकार निर्णय नहीं ले सकी वहीं आज कई बैठकों के बाद आख़िर बोर्ड एग्जाम की डेट आज डिक्लेयर हो गई ।आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने cbse 10th और 12th की 2021 में होने वाली परीक्षा की तिथियों की घोषणाएं कर दी है । सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परिक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी जबकि प्रैक्टिकल 1 मार्च से शुरू हो जाएंगे । मंत्री ने कहा कि परिक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक करवा ली जाएंगी । वहीं यह भी कहा कि 15 जुलाई 2021 तक परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए जायेंगे ।
दसवीं और बारहवीं की परीक्षा डेट सीट जल्द घोषित करने के भरोसे के साथ ही मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि cbse ने 30 प्रतिशत सिलेबस कम कर दिया है । और कहा कि घटाए गए सिलेबस के आधार पर ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे ।
इस बार प्रश्न के पैटर्न पर भी बदलाव किया गया है जिसकी जानकारी जल्द cbse की साइट पर उपलब्ध कराने की बात कही गई है ।
कोरोना पेंडमिक के चलते बोर्ड के विद्यार्थियों और पेरेंट्स लंबे समय से असमंजस में थे कि कोरोना के चलते बोर्ड परिक्षाएं कब और कैसे होंगी । 26 दिसम्बर को मंत्री में अपने ट्वीटर हेंडल पर संकेत दिए कि देश मे अधिसंख्य बच्चों के पास आनलाइन परीक्षा के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं है इसलिए ऑफलाइन परिक्षाएं ही आयोजित की जाएंगी । आज यह तय कर लिया गया कि 4 मई से परिक्षाएं आयोजित कर 15 जुलाई तक बोर्ड एग्जाम पूरे होकर परिणाम भी दे दिए जाएंगे ।