खेल
हल्द्वानी:हल्द्वानी के नन्हे बैडमिंटन खिलाड़ी तन्मय वर्मा का प्रतिष्ठित प्रकाश पादुकोण एकेडमी के लिए चयन,पूरी खबर@हिलवार्ता
हल्द्वानी । यहां सानिध्य बैडमिंटन अकेडमी में बैडमिंटन के गुर सीख रहा तन्मय वर्मा का प्रकाश पादुकोण एकेडमी बेंगलुरु के लिए चयन हुआ है । तन्मय स्थानीय आर्यमन बिक्रम बिरला स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है ।
तन्मय राजकीय इंटर कालेज पटरानी ओखलकांडा के खेल शिक्षक जिला नैनीताल के डिस्ट्रक्ट स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर संजय बर्मा का बेटा है । सानिध्य अकेडमी में कोच विनीता पवार ने तन्मय को बैडमिंटन के गुर सिखाए हैं । तन्मय का देश की सर्वोच्च अकेडमी में चयन होने पर परिवार और खेल प्रेमी आनंदित हैं । उत्तराखंड से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके लक्ष्य और चराग सेन भी प्रकाश पादुकोण अकेडमी के विद्यार्थी रह चुके हैं ।
आज तन्मय को उसकी अकेडमी में विदाई समारोह में समान्नित किया गया और अकेडमी की तरफ से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इस अवसर पर अकेडमी के पूरन जोशी, कोच विनीता पवार, मानस साह,तन्मय के साथी खिलाड़ियों सहित माता पिता उपस्थित रहे । तन्मय आगामी 3 अप्रैल से प्रतिष्ठित प्रकाश पादुकोण अकेडमी का हिस्सा हो जाएगा ।
तन्मय के पिता संजय वर्मा भी फुटबाल के खिलाड़ी रहे हैं उन्होंने एशिया स्कूल फुटबाल में बतौर नेशनल कोच अपनी सेवाएं दी हैं । खिलाड़ी पिता ने बेटे की उपलब्धि पर हिलवार्ता से बातचीत में बताया कि तन्मय बहुत मेहनती है । उन्हें उम्मीद है कि वह बेंगलुरु में प्रशिक्षण प्राप्त कर अच्छा खिलाड़ी जरूर बनेगा । तन्मय को हिलवार्ता की सुभकामनाएँ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क