राष्ट्रीय
Big Breaking : देश भर में अग्निपथ के विरोध के बीच सेना ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस,कहा नई योजना के तहत ही होंगी भर्तियां, अग्निपथ वापसी से इनकार,और भी आगे पढ़ें@हिलवार्ता
नई दिल्ली : अग्निपथ योजना पर सेना ने अभी-अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है तीनों सेनाओं के सेनाओं के प्रमुखों ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी यह युवाओं के बेहतर भविष्य की योजना है ।
सेना के लिए परीक्षा पास किए छात्रों के लिए सेना का प्लान पूछने पर बताया गया कि अब पुरानी भर्ती नही होकर सभी अग्निपथ के तहत ही भर्ती की जाएगी । सेना प्रमुखों ने कहा कि एयरफोर्स के लिए जिन लोगों ने प्राथमिक परीक्षा पास की है उनको भी अग्निपथ के तहत ही सेना में लिया जाएगा । यानी जिन लोगों ने पिछले सालों में तैयारी की है मेडिकल फिजिकल पास किया है वह दुबारा अग्निपथ परीक्षा में बैठेंगे जिसके लिए उम्र सीमा 23 साल की गई है ।
सेना ने काहे की कुछ कोचिंग सेंटरों द्वारा छात्रों को भड़काया जा रहा है लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पूरी ने कहा कि पहले साल 25000 भर्तियां होनी है ।
पत्रकारों के उत्तर का जवाब देते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि जिन लोगों ने विगत तीन-चार साल में तैयारी की है उनकी बात बाद में की जाएगी अभी दसवीं पास विद्यार्थियों के लिए यह योजना रखी गई है, सेना प्रमुख ने कहा कि हमें अच्छी बुनियाद रखने के लिए युवाओं की जरूरत है इसीलिए अग्निपथ जैसी योजना लेकर हम आए हैं । सेना ने कहा कि यह योजना युवाओं के लिए सोच समझकर बनाई गई है युवाओं में जोश के साथ होश के उद्देश्यों की पूर्ति करेगी योजना ।
अग्निपथ का देश भर में विरोध जारी है इधर कांग्रेस ने दिल्ली जंतर मंतर सहित कई स्थानों पर युवाओं के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क