Connect with us

राष्ट्रीय

दिल्ली : अडानी को अब आंध्र प्रदेश के गंगावरम पोर्ट में भी हिस्सेदारी मिली,11 राज्यों में मिल चुकी है हिस्सेदारी.ख़बर@हिलवार्ता

भारत सरकार ने अडानी पोर्ट्स एन्ड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड को आंध्र प्रदेश के गंगावरम पोर्ट लिमिटेड में भी अब 10.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी दे दी है । अडानी ने इससे पहले 11 राज्यों के बंदरगाहों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर ली है ।

सीसीआई ने अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) द्वारा गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (जीपीएल) में 10.4 प्रतिशत शेयर हिस्‍सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) द्वारा गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (जीपीएल) में 10.4 फीसदी शेयर हिस्‍सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी है।

प्रस्तावित सौदे के तहत एपीएसईजेड द्वारा आंध्र प्रदेश सरकार से जीपीएल (यानी गंगावरम बंदरगाह का संचालन करने वाली इकाई) में 10.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की परिकल्पना की गई है।

एपीएसईजेड एकीकृत बंदरगाह बुनियादी ढ़ांचा सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है जो फिलहाल गुजरात, गोवा, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा जैसे समुद्र से सटे छह राज्यों में 11 घरेलू बंदरगाहों पर मौजूद है।

जीपीएल आंध्र प्रदेश के गंगावरम में गहरे समुद्र में बंदरगाह का स्वामित्व, विकास एवं परिचालन कार्य करती है। उसने वाणिज्यिक परिचालन की तिथि से 30 साल की रियायत अवधि के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के साथ बिल्ड-ओन-ऑपरेट-ट्रांसफर आधार पर रियायत समझौता किया है। इसे अगले 20 साल की अवधि (10 साल की दो अवधि) के लिए विस्‍तार दिया जा सकता है।

हिलवार्ता डेस्क 

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

Tags