उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: 18 अप्रैल,रविवार 2,621 नर्सेज पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा भी हुई स्थगित,खबर @हिलवार्ता
रविवार 18 अप्रैल को होने वाली चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा कराई जा रही नर्सेज की लिखित परीक्षा को आगामी आदेश तक रदद् कर दिया है ।
उत्तराखंड चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के मातहत कुल 2621 पदों पर लिखित परीक्षा 18 अप्रैल रविवार होनी थी । परीक्षा के लिए देहरादून और हल्द्वानी में कुल 27 सेंटर बनाये गए थे । कोविड 19 को दृष्टिगत परीक्षा आज टाल दी गई है । संयुक्त सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित की जाती है जबकि माना जा रहा है कि कोविड संक्रमण इसकी वजह हो सकता है ।
औऱ अधिक जानकारी के लिए ubtersn.in पर भी जाकर देेखेें ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क