Connect with us

खेल

उत्तराखंड: वाटर रैपलिंग के जरिये रोजगार का सपना संजोती आईस संस्था.पिथौरागढ़ में लगाया शिविर, युवाओं में उत्साह,खबर@हिलवार्ता

पिथौरागढ। साहसिक खेलों की अग्रणी संस्था इंट्रिसिक क्लाइंबर्स एण्ड एक्सप्लोरर्स “आईस” ने आज भुरमुणी में तेज जल प्रपात वाले झरने पर ग्रामीण नौजवानों को सफलतापूर्वक वाटर रैपलिंग कराई । रैपलिंग के गुर सीख रहे युवाओं ने कहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों में सीजनल टूरिस्म की अपार संभावनाएं हैं बशर्ते कि सरकार कोई सहयोग करे ।

जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर भुरमुणी नाकोट स्थित यह झरना लोगों के लिए कुछ समय पहले तक मात्र एक झरना था लेकिन इसी झरने को अब पर्यटन मानचित्र पर स्थान दिलाने और इसे स्थानीय लोगों के लिए रोजगारपरक बनाने के लिए आईस टीम ने आज भुरमुणी नाकोट के नव युवक मंगल दल अध्यक्ष समेत 45 अन्य नौजवानों को वाटर रैपलिंग कराकर साहसिक पर्यटन की दिशा में आगे बढने के लिए प्रेरित किया है. इससे पूर्व पिथौरागढ रामलीला मैदान सदर में सभी प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा-निर्देश का पालन करना सिखाया गया ।

Water replying @pithoragrah

आपको बताना है कि विश्व प्रसिद्ध विर्थी फाल पर 148 मीटर की वाटर रैपलिंग का एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर चुकी आईस टीम साहसिक खेलों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है । आईस टीम के उच्च प्रशिक्षित प्रशिक्षक हरीश कुमार, चंचल प्रसाद, काशी खत्री, मुकेश गिरी, शुभम् चंद पार्की, लोकेश पंवार, सुश्री नंदा, हरीश ऐंठाणी, दीपिका टोलिया ने आज रैपलिंग शिविर आयोजित किया ।

जिला पंचायत सदस्य हरिवरन भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन राणा, दीपक कुमार, राजन बिष्ट ने टीम का उत्साहवर्धन किया और संस्था की तारीफ की कि युवाओं को इस तरफ प्रेरित करने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे ।
आईस संस्था के अध्यक्ष जगदीश कलौनी ने हिलवार्ता को बताया कि संस्था साहसिक खेलों में युवाओं को प्रशिक्षित कर रही है जिससे कि उनमें आत्मविश्वास पैदा किया जा सके । उन्होंने कहा कि पिथौरागढ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और नौजवान पीढ़ी को साहसिक खेलों के साथ ही आपदा प्रबंधन पर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाना चाहिए जिसके लिए सरकार को रोडमेप तैयार करना होगा ।

  1. हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

More in खेल

Trending News

Follow Facebook Page

Tags