स्वास्थ्य
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का एलान,पहले फेज में मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन पूरी खबर@हिलवार्ता
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आज एक प्रेस के दौरान कहा कि कोरोना की वेक्सीन देश में प्राथमिकता के अनुसार मुफ्त मिलेगी । यानी फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली प्राथमिकता के आधार पर मुफ्त वेक्सीन दी जाएगी मंत्री ने कहा है कि जिस तरह पोलियो के खिलाफ देश मे टीकाकरण हुआ,उसी तरह की कवायद सरकार करने की कोशिश की जा रही है ।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह तो नही बताया कि पूरे देश मे वेक्सीन कब से लगेगी लेकिन उन्होंने कहा कि जून से हर प्रदेश में इसकी उपलब्धता कराये जाने और अलग अलग चरणों मे टीकाकरण की कवायद जारी है अंतरराष्ट्रीय और देश की कंपनियां भारी मात्रा में वैक्सीन का उत्पादन करने में लगी है जिनसे वेक्सीन सरकार खरीदेगी ।
भारत मे सीरम इंस्टिट्यूट के अदार पूनावाला ने कल एक इंटरव्यू में कहा था कि अभी वह बड़ी मात्रा में इसका उत्पादन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी 25 मिलियन डोज बनाने की दिशा में अग्रसर है । कुछ अंतराष्ट्रीय कंपनियों ने भी इसी तरह के उत्पादन की बात की है। अब देखना होगा कि भारत की एक सौ पैतीस करोड़ लगभग की आबादी तक वेक्सीन कब तक पहुचेगी ।
तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए स्वास्थमंत्री का यह बड़ा एलान है ।कोरोना से जितनी जल्द देश मुक्त होने की तरफ अग्रसर होगा उतनी जल्द कोरोना से हुए नुकसान से निपटने में मदद मिलेगी । ऑक्सफ़ोर्ड की मदद से सीरम इंस्टीट्यूट में बन रही वेक्सीन को आज ही ड्रग कंट्रोलर आफ इंडिया की अनुमति भी मिल गई है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क