Connect with us

स्वास्थ्य

Breaking news : Haldwani Chemist and Druggist association के चुनाव परिणाम घोषित, गोपाल अधिकारी अध्यक्ष संदीप जोशी महासचिव चुने गए खबर विस्तार से @हिलवार्ता

हल्द्वानी : आज हल्द्वानी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चुनाव रामपुर रोड क्रिस्टल लान संपन्न हुए । प्रातः   9 बजे से देर शाम 5 बजे तक मतदान का समय तय था ।  वोटों की गिनती देर शाम शुरू  हुई  रात्रि 10 बजे सभी मतों की गणना के बाद विजयी प्रतियाशियो की घोषणा की गई ।

आज हुए त्रिवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद  पर गोपाल सिंह अधिकारी महासचिव पद पर संदीप जोशी, उपाध्यक्ष पद पर  अमित मिश्रा संयुक्त सचिव भारती राठौर जबकि कोषाध्यक्ष पद गिरीश जोशी निर्वाचित घोषित किए गए ।

 

मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

 

चुनाव परिणाम पर एक नजर 

अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी मैदान में थे जिनमे से गोपाल सिंह अधिकारी ने 376 ,भूपेंद्र सिंह बोरा को 65 एवम स जय सक्सेना 128 प्राप्त हुए अध्यक्ष पद पर गोपाल सिंह अधिकारी ने जीत दर्ज की ।वहीं महासचिव पद के लिए हुए मतदान में नीरज कांडपाल को 220,संदीप जोशी को 348 वोट मिले संदीप सचिव निर्वाचित घोषित किए गए ।उपाध्यक्ष पद पर अमित मिश्रा को 236,गोविन्द सिंह बगड़वाल 199जबकि रवि गुप्ता को  128 वोट मिले अमित मिश्रा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए । कोषाध्यक्ष पद पर गिरीश जोशी को 260,संजय त्यागी को 178 जबकि सुरेन्द्र सिंह अधिकारी  को 119 वोट प्राप्त हुए  गिरीश कोषाध्यक्ष बने । सह सचिव पद पर दीपक तिवारी  को 146 पंकज कुमार को 130 जबकि भारती राठौर  को सर्वाधिक 286 मत प्राप्त हुए भारती सह सचिव निर्वाचित हुई ।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव आगामी निर्णय तक स्थगित. अगले आदेश का करें इंतजार,खबर @हिलवार्ता

हल्द्वानी केमिस्ट एंड ड्रिगिस्ट एसोसिएशन के त्रिवार्षिक चुनावों की गहमागहमी सुबह से ही शुरू हो गई थी । तमाम अटकलों के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाताओं ने वोट डाला । कुल 713 मतदाता सूची में से 569 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया ।

मतदान स्थल पर गहमागहमी

यह भी पढ़ें 👉  Breaking : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव आगामी निर्णय तक स्थगित. अगले आदेश का करें इंतजार,खबर @हिलवार्ता

उत्तरांचल औषधि व्यवसाई महासंघ से संबद्ध हल्द्वानी इकाई के चुनाव कोविद 19 की वजह देर से हुए । आज हुए चुनाव में अधिकांश मतदाताओं ने प्रतिभाग कर अपने अपने प्रतियाशियों के पक्ष में मतदान किया हालांकि विगत दो वर्ष से एसोसिएशन में खींचतान चल रही थी रिटेल स्तर पर  कई लोग नाराज थे इसके बावजूद आज हुए चुनाव में  एकसाथ नजर आए । छिटपुट वाकयुद्ध के शिवा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

चुनाव अधिकारी चंद्र शेखर दानी ने बताया कि उत्तरांचल औषधि व्यवसाई महासंघ के संगठन मंत्री जनक जोशी चुनाव प्रक्रिया के दौरान बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे ।

उत्तरांचल औषधि व्यवसाई महासंघ के अध्यक्ष बहादुर सिंह मनकोटी सहित प्रादेशिक पदाधिकारियों ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है और कहा है कि संगठन को एकजुट रखना चुने हुए प्रतिनिधियों की बड़ी जिम्मेदारी होगी और साथ ही आशा व्यक्त की है कि व्यवसाय में आने वाली समस्याओं का हल मिलजुल कर खोजा जायेगा । 

यह भी पढ़ें 👉  Breaking : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव आगामी निर्णय तक स्थगित. अगले आदेश का करें इंतजार,खबर @हिलवार्ता

Oppandey @

Hillvarta news

More in स्वास्थ्य

Trending News

Follow Facebook Page

Tags