Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: राज्य में कोविड वेक्सीनेशन की तय सीमा तक पहुचने के लिए 61,222 डोज प्रतिदिन लगानी होंगी,क्या है राज्य का हाल आइये जानते हैं @हिलवार्ता

उत्तराखंड ;

देश मे जहां पिछले 24 घंटों में 53,38,945 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही देश मे कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 74.38 करोड़ (74,38,37,643) से अधिक हो गया।  वहीं उत्तराखंड में 70 लाख के करीब पहली डोज जबकि 23 लाख के करीब दूसरी डोज दी जा चुकी है । अब भी तय समय मे वैक्सीन लगने के लिए प्रतिदिन 61222 डोज लगानी होंगी ।

आइये देखते हैं उत्तराखंड में वेक्सीनेशन की असल स्थिति 

देहरादून स्थित एसडीसी फाउंडेशन के उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर में सातवें संस्करण के अनुसार 12 सितंबर तक राज्य में 70,09,574 लोगों को पहली डोज और 23,57,401 लोगों को दोनों डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। यानी अब तक कुल 93,66,975 डोज वैक्सीन दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों 49,34,219 और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27,95,247 है। इसके अलावा राज्य में रजिस्टर्ड हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या 1,28,002 और फ्रंट लाइन वर्कर्स की संख्या 1,93,216 है। यानी कुल 80,50,684 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। हर व्यक्ति को दो शॉट के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1,61,01,368 शॉट दी जानी हैं।

एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि फाउंडेशन हर 10वें दिन वैक्सीनेशन मीटर जारी कर रहा है। पहले हर रोज का टारगेट काफी तेजी से कम हो रहा था, इससे टारगेट समय पर पूरा होने की उम्मीद भी बढ़ रही थी। पिछले 10 दिनों में प्रतिदिन के टारगेट में कुछ कमी तो आई है, लेकिन वह पहले के मुकाबले कम है। इसका अर्थ यह है कि अगले 110 दिनों में बिना किसी लापरवाही के हर रोज प्रयास मे निरंतरता रखनी होगी।

अनूप नौटियाल के अनुसार 14 जुलाई को जब वैक्सीनेशन मीटर का पहला संस्करण जारी किया गया था, उस समय टारगेट हासिल करने के लिए 170 दिन बाकी थे और हर दिन का टारगेट 65,192 डोज था। 2 सितंबर को जब 120 दिन बाकी थे तो प्रतिदिन का टारगेट 61,815 डोज था और अब यह टारगेट 61,222 डोज प्रतिदिन है ।

उत्तराखंड में कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति दिन टारगेट में पिछले 10 दिनों में मामूली कमी दर्ज की गई है। 10 दिन पहले टारगेट 61,815 डोज प्रतिदिन था, जो अब घटकर 61,222 डोज प्रतिदिन हो गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 31 दिसंबर तक राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज देने का टारगेट निर्धारित किया है। टारगेट हासिल करने के लिए अब 110 दिन बाकी रह गये हैं।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags