स्वास्थ्य
बागेश्वर: रेडक्रास सोसायटी के चुनाव संपन्न,जिलाधिकारी ने दिलाई पद गोपनीयता की शपथ, आइये विस्तार से जानिए नई कार्यकारिणी@हिलवार्ता
बागेश्वर । जनपद बागेश्वर के भारतीय रेडक्रॉस समिति का चुनाव सम्पन्न हो गए। जिसमें संजय साह जगाती चैयरमैन, आलोक पांडेय को सचिव , इन्द्र सिंह फर्स्वाण उपाध्यक्ष व जगदीश उपाध्याय को कोषाध्यक्ष चुना गया । जबकि प्रदेश प्रतिनिधि पद पर दीपक पाठक को चुना गया। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।
नव नियुक्त प्रदेश प्रतिनधि पाठक ने हिलवार्ता को बताया कि कार्यक्रम में राज्य स्तर पर चयनित कोरोना वॉरियर्स को प्रमाणपत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कचुनाव विकास भवन सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी/ उपाध्यक्ष रेडक्रॉस समिति डॉ सुनीता टम्टा एवं चुनाव अधिकारी अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ एन0एस0 टोलिया के देखरेख में सम्पन्न हुआ, जिसमें बागेश्वर से 04 सदस्यों के लिये 07 , गरूड़ एवं कपकोट के 03-03 सदस्यों के लिये 04 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। ने चुनाव में भाग लिया गया, बागेश्वर से संजय शाह जगाती को 131 मत इन्द्र सिंह फर्स्वाण को 101 मत, जगदीश उपाध्याय को 139, आलोक पाण्डेय को 161 मत प्राप्त हुये। विकास खण्ड गरूड़ से दीपक पाठक को 161 मत उमेश चन्द्र जोशी को 143, शंकर लाल टम्टा को 132 मत प्राप्त हुये। विकास खण्ड कपकोट से ललित मोहन जोशी को 151, कन्हैया वर्मा को 132, महेश गड़िया को 115 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुये। चुनाव में कुल 178 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 10 सदस्यीय निर्वाचित कमेटी ने जिला मैनेजिंग कमेटी का चुनाव किया। जिसमें चेयरमैन के लिए संजय साह जगाती, उपाध्यक्ष पद पर इंद्र सिंह फर्स्वाण, सचिव पद पर आलोक पांडेय, कोषाध्यक्ष पद पर जगदीश उपाध्याय का निर्विरोध निर्वाचन हुआ । जबकि प्रदेश प्रतिनिधि पद पर दीपक पाठक निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेडक्रॉस समिति विनीत कुमार द्वारा नव निर्वाचित कार्यकारणी को विकास भवन में पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई मौके पर कोरोना संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 कोरोना वारयर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें बीएल वर्मा, मोहित तिवारी, जगदीश उपाध्याय, इन्द्र सिंह फस्र्वाण, प्रमोद जोशी शामिल रहे। इस अवसर पर नई कार्यकारणी ने जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, पूर्व चेयरमैन अशोक लोहनी, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा, रमेश पर्वतीय,डॉ के एन काण्डपाल, डा.हरीश दफौटी,डा. कैलाश प्रकाश चन्दोला, कैलाश खुल्बे, अनिल पंत, चंदन थायत, कार्यकारणी के सदस्य उपस्थित थे।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क