Connect with us

सोशल मीडिया

उत्तराखंड: कोविड से राहत लेकिन महगाई से नहीं, त्योहारी सीजन शुरू होते ही फल सब्जियों के रेट जेब पर भारी,रपट @हिलवार्ता

हल्द्वानी : पितृ पक्ष को दो दिन बचे हैं उसके तुरंत बाद शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाएगी । 7 अक्टूबर से शुरू हो रही नवरात्रि इस बार 8 दिन की होगी । दो तिथियां एक दिन पडने से एक दिन कम हो रहा है ।

त्योहारी सीजन की शुरुवात नवरात्रि के बाद हो जाती है । लेकिन इस बार महगाई ने त्योहारों में अपना रुख ऊंचाई की तरफ ही बनाए रखा है ।
पर्वतीय क्षेत्रों से साग सब्जी की आवत कम है यही हाल बरसाती सीजन की वजह मैदानी शब्जियों का है । फल सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में नवरात्रि के दौरान घर का बजट गड़बड़ा सकता है ।
बीते माह जहां टमाटर 30 से 40 रुपये, बीन्स 30 से 50 बिक रही थी 5 अक्टूबर को ताजा रेट टमाटर 50 रुपये जबकि बीन्स 80 से 100 रुपये किलो तक पहुच गए है ।

शिमला मिर्च, गोभी भी 50 के पार है । गैस के दाम 900 रुपये के पास है जबकि सरसों का तेल 200 से 220 रुपये लीटर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बना हुआ है ।
कोविड 19 की वजह पिछले त्योहार फीके रहे इस बार कोविड से राहत जरूर मिली है लेकिन महगाई से नहीं ।

केला 30 से 50 आलू 15 से 25 आटा सिंघाड़ा 250 से 280 प्रति किलो,कुट्टू आटा,170 से 210 रुपये किलो तक जबकि साबूदाना 90 से 100 रुपये किलो तक बढ़ गया है ।
उपर्युक्त सभी रेट हल्द्वानी बाजार क्षेत्र में सर्वे के बाद प्राप्त हुए हैं ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क की रपट

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags