Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड:आशा हेल्थ वर्कर ने मुख्यमंत्री से वादा पूरा करने की मांग की.कहा 20 दिन हो गए अभी तक पूरी नहीं हुई घोषणा.पूरी खबर@हिलवार्ता

हल्द्वानी  : आशा कार्यकर्ती मुख्यमंत्री की 31 अगस्त को खटीमा में की गई घोषणा का अभी तक इंतजार कर रही हैं । खटीमा में मुख्यमंत्री से आशा हेल्थ वर्कर्स ने मुलाकात की । मुख्यमंत्री के आश्वाशन के बाद कर्मियों ने एक माह से चल रहा 12 सूत्रीय धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया था । अब 20 दिन बाद भी कोई निर्णय न लिए जाने पर वह नाराज हैं और मांग कर रही है कि अविलम्ब उनकी मांग पूरी हो ।

दरअसल मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने 31 अगस्त को आशा कार्यकर्तियों के प्रतिनिधिमंडल से जल्द उनकी समस्याओं के निराकरण का वादा किया था । आज 20 दिन पूरे होने के वावजूद उनकी मांगों पर विचार नहीं होने से आशा कार्यकर्ती नाराज हैं  उनका कहना है कि वादे को किए इतने दिन हुए लेकिन कोई प्रगति नही है, आशाओं के मासिक मानदेय पर शासनादेश जारी करने के 20 दिन बीतने के बाद भी सरकार ने शासनादेश जारी नहीं किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता

उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के महामंत्री कैलाश पांडे ने भी सवाल उठाया है उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा है कि आपके वादे का क्या हुआ उन्होंने सवाल करते हुए लिखा है कि ‘सेवा के नाम पर शोषण झेल रही आशाओं ने आंदोलन जरूर स्थगित किया था लेकिन सरकार अपने वादे को जल्द ही पूरा नहीं करेगी तो फिर आंदोलन के शिवा क्या चारा है । उन्होंने मांग की कि जल्द आशा हेल्थ वर्कर्स की समस्याओं का हल निकाला जाए वरना  संघर्ष को तेज किया जायेगा उन्होंने दोहराया कि मांग समय पर पूरी न होने की दशा में दुबारा देहरादून कूच कर सरकार को घेरा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता

इधर आशा यूनियनों के राष्ट्रीय समन्वय और स्कीम वर्करों के राष्ट्रीय फेडरेशन ने 24 सितम्बर को एक दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल का आह्वान किया है। जिसमे संगठन प्रतिभाग करेगा । पूरे देश में आशाओं के लिए एक समान वेतन लागू करने, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, समान काम का समान वेतन, पेंशन आदि की मांगों पर हो रही इस एकदिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल में उत्तराखंड आशा वर्कर्स शामिल होंगी।

  1. हिलवार्ता न्यूज डेस्क 
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags