उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में आज फिर जारी हुई नई SOP.अब बाजार खुलने का समय भी बदला विस्तृत@हिलवार्ता
उत्तराखंड में 24 घंटे के अंदर बाजारों को खोलने का नया नियम आ गया है । उत्तराखंड में 7 तारीख को जारी आदेश 8 की शाम रद्द हो गया है । नए आदेश में अब सप्ताह में 3 दिन दुकानें खुलेंगी । दुकान खुलने के समय मे भी परिवर्तन किया गया है अब दुकानें शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी ।
अब उत्तराखंड के सभी जिलों में 9, 11 और 14 जून को सभी व्यापारिक क्रियाकलाप की स्वीकृति मिल गई है ।समय प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा ।
दरअसल देहरादून हल्द्वानी जैसे शहरों में व्यापारी सरकार से व्यापार खोलने की मांग कर रहे थे । दोनों जगह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी हुआ थाली बजाकर सरकार को जगाया गया ।
व्यापारियों की मुखरता की वजह शराब की दुकानों को तीन दिन खोलने की अनुमति देना भी रहा । कई व्यापारी संगठन सरकार के इस फैसले से नाराज दिखे । यही बजह रही कि सरकार ने आज नई गाइडलाइन जारी की है । राज्य में आज 546 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं हालांकि कोविड से ठीक हो रहे मरिजों की संख्या संक्रमित की संख्या से काफी ज्यादा है । वावजूद इसके कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी भयावह हो सकती है । सरकार के लिए नियमों को लागू करवाना बड़ी चुनौती होगी आइये क्या है नई गाइडलाइन पढ़िए ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क