सोशल मीडिया
यूपी सरकार ने आंदोलनकारियों की आंशिक बातें मानी,आरोपियों के खिलाफ 302,120बी के तहत होगा मुकदमा,खबर@हिलवार्ता
यूपी लखीमपुर_ कल हुए विभत्स कांड के बाद कई राज्यों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है । इधर उत्तराखंड में भी भारतीय किसान यूनियन, कांग्रेस,आप सहित किसान सभा,ने जगह जगह प्रदर्शन किया है ।
देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री ने धरना दिया और गिरफ्तारी दी ।
वहीं उत्तर प्रदेश से खबर आ रही है कि योगी सरकार ने स्थिति की भयावहता को देखते हुए आंदोलनकारियों की आंशिक बातें मान ली हैं ।
घटना में पीढ़ित परिवारों की शिकायत के अनुसार धारा 302,120 बी के तहत एफआईआर दर्ज करने को सरकार राजी हो गई है । साथ ही इस बात को भी मान लिया गया है कि मंत्री अजय मिश्र को भी नामित किया जाएगा ।
यह भी कि पूरी घटना की जांच उच्च न्यायालय के कार्यरत न्यायाधीश द्वारा की जाए सहित मृतक परिवारों को 45 लाख मुआवजा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी सहित घायलों को 10 लाख का मुआवजा शामिल है ।
उक्त बातें भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत, जगतार बाजवा, रमिंदर पटियाला ने संयुक्त रूप से लखीमपुर में प्रेस को बताई हैं । किसान नेताओं ने कहा है इस जघन्य अपराध के लिए AIKMS एवम SKM के अन्य घटकों के नेतृत्व में प्रदेश भर के शहर और गावों में प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन सौपे गए ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
