Connect with us

सोशल मीडिया

उत्तराखंड:आजादी के नायक के जन्मदिन पर तीन दिन हुए कार्यक्रम,पीएनजी कालेज में हुआ समापन,आइये विस्तार से जानते हैं @हिलवार्ता

उत्तराखंड : रचनात्मक शिक्षक मंडल आजादी के 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है जिसके तहत बच्चों को आजादी के आंदोलन के नायकों के बारे में बताया जाता है । इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए शिक्षक मंडल ने रामनगर नैनीताल में शहीद भगत सिंह की आजादी के आंदोलन में भूमिका पर विगत तीन दिन से विभिन्न कार्यक्रमो के जरिए जनजागरण किया ।
रचनात्मक शिक्षक मंडल की तरफ से 26 सितम्बर आदर्श प्राथमिक विद्यालय घासमंडी में भगत सिंह की जीवन के संघर्ष की कहानी पढ़कर बच्चों को सुनाई गई । 27 सितम्बर को अपने अपने विद्यालयों में शहीदेआजम भगत सिंह के चित्र बनाये गए उनके लेखों और पत्रों को पढ़ा देखा गया । जबकि तीसरे दिन आज शहीदेआजम के जन्मदिवस पर पीएनजी महाविद्यालय रामनगर में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों हुए जिनके माध्यम से शहीद को श्रधांजलि दी गई और याद किया गया ।

तीन दिवसीय कार्यक्रम में रामनगर के व्यापारियों ने नई पहल की शुरुवात की शहर के 15 व्यापारियों ने ग्राहकों को भगतसिंह के जीवन संदर्भित साहित्य निशुल्क उपलब्ध कराया । यही नही जिम कार्बेट पार्क में पर्यटकों को गोपाल करगेती ने भगत सिंह का साहित्य बांटा ।

पी एन जी महाविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रमों का विधिवत समापन के अवसर पर आयोजित विभिन्न स्तरों पर प्रतियोगीयों को पुरुष्कार वितरण भी किया गया ।समापन कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य भगतसिंह के लेखों का वाचन प्रतियोगिता हुई।जिसमें उनके द्वारा भगतसिंह के लेख विद्यार्थी औऱ राजनीति,अछूत समस्या,मैँ नास्तिक क्यों हूँ, साम्प्रदायिक दंगे औऱ उनका इलाज आदि का वाचन किया गया।प्रतियोगिता में महिमा छिमवाल ने प्रथम,भारती पाठक ने दूसरा,ममता सत्यवली ने तीसरा,स्नेहा नेगी ने चौथा स्थान व शमा परवीन ने पांचवा स्थान प्राप्त किया, प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे कार्यक्रम संयोजक चीफ प्रॉक्टर डॉ.जी.सी.पन्त,रचनात्मक शिक्षक मण्डल उत्तराखंड से संयोजक नवेन्दु मठपाल ने संबोधित करते हुए आजादी के नायक भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करने पर जोर दिया ।

मंडल में चन्दप्रकाश खाती, संतोष तिवारी रहे।डॉ डी एन जोशी ने संचालन किया । कार्यक्रम में हेम चन्द्र पाण्डे, जीतपाल कठैत, सुभाष गोला सहित महाविद्यालय से डॉ.धीरेंद्र सिंह,डॉ.के.के.पन्त,डॉ. ममता भदोला,डॉ.पी.सी.पालीवाल, डॉ.अनुराग श्रीवास्तव,डॉ.ज्योति मौलेखी, डॉ.जगमोहन सिंह नेगी,डॉ.अभिलाषा कन्नौजिया, डॉ.सुभाष पोखरियाल,डॉ.इला जोशी ,डॉ मुरलीधर कापड़ी मौजूद रहे।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags