Uncategorized
पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी का निधन,मौत पर सस्पेंस ।
अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार आज सांय रोहित शेखर को तबियत खराब होने के बाद साकेत मैक्स अस्पताल में ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स की टीम ने रोहित को मृत घोषित कर दिया बताया जा है डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी मौत घर पर ही शायद हो गई थी उनको मृत अवस्था मे ही अस्पताल लाया गया था ।
रोहित शेखर एनडी तिवारी के जैविक पुत्र के तौर पर आम लोगों के बीच लंबी कोर्ट की लड़ाई के बाद सामने आए थे । उनकी माँ उज्वला शर्मा और रोहित की एनडी तिवारी से अपने हक की लंबी लड़ाई चली इसके बाद ही एनडी तिवारी ने दोनो को अपनाया था बाद में पारिवारिक संपत्ति के लिए भी संघर्ष हुआ ,एनडी तिवारी की प्रापर्टी को लेकर तिवारी के सहयोगियों से माँ बेटे की लंबी लड़ाई हुई ,कुछ समय पहले ही एनडी तिवारी की मृत्यु हुई थी ।
आज इस खबर से सभी हतप्रभ हैं हालिया रोहित शेखर नैनीताल लोकसभा में अपना मत डालने हल्दूचौड़ आये थे आज अचानक उनकी मौत की खबर आई । बताया जा रहा है अस्पताल ले जाने से पहले उनकी नाक से खून बह रहा था कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है ,हल्द्वानी से एनडी तिवारी के नजदीकी लोगों सहित कई समर्थकों के दिल्ली रोहित के अंतिम संस्कार में जाने की सूचना है । मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही उनकी मौत पर से पर्दा उठ सकेगा ।
हिलवार्ता न्यूज़ डेस्क