सोशल मीडिया
आकाशवाणी अलमोड़ा में आज से FM शुरू,आज ही दिन 35 साल पहले शुरू हुआ था प्रसारण,खबर @हिलवार्ता
आकाशवाणी अलमोड़ा 15 जून 1986 को आज ही के दिन अस्तित्व में आया । और आज 35 साल बाद यह FM मोड पर भी आ गया है । यानी आकाशवाणी अलमोड़ा अब FM में उपलब्ध रहेगा ।
आकाशवाणी अलमोड़ा के अधीक्षक प्रतुल जोशी बताते हैं कि अलमोड़ा रेडियो स्टेशन ने आज अपनी स्थापना के 35 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं यह एक दुर्लभ संयोग है कि आज ही के दिन आकाशवाणी अल्मोड़ा FM मोड पर भी आ गया।
ज्ञात रहे कि 01 किलोवाट के ट्रांसमिटर पर ही आकाशवाणी अल्मोड़ा का प्रसारण Medium Wave पर चल रहा है। आज 35 वर्षों बाद, अल्मोड़ा आकाशवाणी के श्रोताओं को अब FM की सुविधा भी उपलब्ध होगी । आज से अल्मोड़ा के पपरशैली स्थित FM प्रेषित मॉड्यूल ने काम करना शुरु कर दिया है। यहां दो ट्रांसमीटर्स के जरिए FM प्रसारण की आज से शुरुआत हो गई है । जोशी ने बताया कि 05 किलोवाट के FM Transmitter से (100.8 Mega Hertz)आकाशवाणी अल्मोड़ा के प्रसारण को रिले किया जा रहा है। वहीं 01 किलो वाट के Transmitter से (103 MHtz) विविध भारती के कार्य कार्यक्रम रिले किये जा रहे हैं।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आकाशवाणी अल्मोड़ा के इन दोनों प्रारूपों से जनता को मनोरंजन सहित सूचना का बेहतर सम्प्रेषण प्राप्त हो सकेगा । आज रेडियो स्टेशन की स्थापना दिवस के अवसर पर Covid प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, कार्यक्रम भी आयोजित किया गया , जिसमें आकाशवाणी अल्मोड़ा के पूर्व कार्यालयाध्यक्ष श्री मनोहर सिंह बृजवाल ने केक काट कर 35 वीं वर्षगांठ मनाई । कार्यक्रम में वक्ताओं ने आकाशवाणी अल्मोड़ा के विस्तारित होने पर प्रसन्नता जाहिर की और संस्थान से जुड़े संस्मरण सुनाए।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक संतोष चंद्र ने किया। इस दौरान संजय जोशी, अंजु पांगती, दीपिका पंत, पीआर पंचपाल, चंदन प्रसाद, एसएस महर, सावित्री महर, उषा पंत, श्रीकृष्ण पांडे, ललित जोशी, बसंत कनवाल, सुनील कुमार, चंद बल्लभ तिवारी, नरेश चौहान आदि मौजूद रहे ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क