Connect with us

Uncategorized

पब्जी सहित 118 चाइनीज एप्स पर लगा बैन, पूरी खबर @हिलवार्ता

[clear]

आखिरकार सरकार ने आज चाइनीज पब्जी गेम को बैन कर दिया है । चीन से तनातनी के बाद पहले 59 ऐप्स को बैन किया जा चुका है आज 118 और चाइनीज एप्स को देश की संप्रभुता पर संकट मान सरकार ने इन्हें बैन करने का आदेश पारित कर दिया है । भारत मे पिछले सालों में पब्जी को लेकर माता पिता परेशान थे बच्चे इसके लती होने लगे थे जिस वजह कई तरह की शारीरिक मानसिक दिक्कतें सामने आ रही थी ।

एक आंकड़े के अनुसार पब्जी के भारत में ही सभी आयु वर्ग के 5 cr के आसपास यूजर थे । पिछले कई सालों से ऑनलाइन चल रहे इन गेम्स की  वजह कई  नोनिहाल अपनी जान गवां बैठे  इसके बावजूद कभी इनको बैन नहीं किया गया । न ही सरकारी स्तर पर कोई कवायद इन  एप्स को लांच करने से  पहले की जाती है । आज  चीन से तनातनी के बाद ही सही इन गेम्स पर बैन लगा है । आगे ध्यान रखना जरूरी है कि इस तरह के एप्स को सरकार स्कैनिंग के अंदर रखे और उसकी इजाजत न दे ।  

इधर आज ही गूगल ने भी अपने प्ले स्टोर से फर्जी एप्स पर बड़ी कारवाही की है । गूगल के अनुसार उसने 5000 फर्जी एप्स को अपने स्टोर से हटाया है जिनके जरिये फर्जी तरीके से बड़े डिस्काउंट पर समान खरीदने के प्रलोभन दिए जाते थे जिसकी शिकायत लंबे समय से की जा रही थी ।

 

  1. हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

 

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags