Connect with us

सोशल मीडिया

कुमाउँनी भाषा मे उम्दा कहानी,लिखें,सम्मान-पुरुस्कार ले जाएं,अनूठी पहल आइये जानते हैं कहाँ कैसे@हिलवार्ता

कुमाउँनी भाषा संवर्धन संरक्षण के क्षेत्र में लगी अग्रणी patrika” पहरू’ जो निरंतर भाषा के प्रचार प्रसार में प्रयासरत है । पहरू की अगुवाई में अपनी दुधबोली यानी स्थानीय बोली को प्राथमिकता से समझने और उसे आत्मसात करने के लिए भाषा सम्मेलन बैठकें विगत दशक से जारी हैं ।

विगत कुछ सालों से कुमाउँनी साहित्य लेखन के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है ।इसमे भाषा लेखन और कहानी लेखन पर उत्कृष्ट लेख कहानियों के लेखकों को सम्मानित भी किया जाता है साथ ही पुरुस्कार भी दिए जा रहे हैं ।


कुमाउँनी लेखन को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल के प्रेरणाश्रोत अल्मोड़ा निवासी एडवोकेट हयात सिंह रावत हैं जो पिछले दो दशक से भाषा संरक्षण के प्रयास जारी रखे हैं । उनके द्वारा संपादित पहरू मासिक पत्रिका कुमाउँनी की सर्वाधिक चर्चित मैगजीन है । रावत ने बताया कि इस बार 2021 मे श्री बिपिन जोशी रिटायर्ड उप शिक्षा निदेशक द्वारा पुष्पलता जोशी स्मृति कहानी लेखन पुरुस्कार योजना चलाई जा रही है जिसके तहत इतिहास,अपराध,रहस्य,रोमांच,जासूसी,जैसे विषयों पर कुमाउँनी में लेख कहानियां आमंत्रित की जा रही है । उत्कृष्ट लेखक कहानीकार को पुरस्कृत किया जाएगा ।
लेख/ कहानी भेजने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 रखी गई है । कहानी भेजने का पता –

संपादक पहरू”; इंद्र सदन सुनारीं नौला अल्मोड़ा।

पिन -263601(उत्तराखंड)

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags