Connect with us

सोशल मीडिया

उत्तराखंड.राज्य में बना पहला बाल मित्र पुलिस थाना । जल्द 13 जिलों में बनेगे बाल मित्र थाने,पूरी खबर @हिलवार्ता

उत्तराखंड में पहला बाल मित्र थाने की सुरुवात हुई है पहला बाल मित्र थाना आज डालनवाला देहरादून का शुभारंभ हुआ जिसके लिए सरकार द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए एक करोड़ रुपये का राहत कोष बनाया गया है । बाल मित्र थाने का सुभारम्भ मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने किया और उम्मीद जताई कि निराश्रित, और भटके हुए युवाओं को इन बाल मित्र थानों के जरिये कॉउंसलिंग की जाएगी ।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बाल मित्र थाना बनाए जाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखंड में हर थाने को महिला और चाइल्ड फ्रेंडली बनाना उनका मकसद है । थानों के नाम से बच्चों के मन के डर को दूर हो इसके प्रयास किए जाएंगे । डीजीपी ने कहा कि ऑपरेशन मुक्ति के तहत 2200 बच्चे चिन्हित किए गए हैं जो सड़को पर भीख मांगते हैं को शिक्षा के लिए तैयार किया जाएगा । साथ ही भीक्षा नहीं दीक्षा मुहिम चलाने की बात की है ।
कार्यक्रम में बालसंरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष सहित गणमान्य व्यक्तियों ने शिकरत की ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags