Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड आपदा उपडेट: यहां पांचवे दिन भी सरकारी मदद नहीं पहुँची, सोशल वर्कर ने 50 हजार जुटाकर मदद की पीढ़ितों की,खबर @हिलवार्ता

उत्तराखंड आपदा अपडेट: राज्य में अभी तक आपदा से हुई मौतों की संख्या 61 पहुच गई है । अभी चार लोग लापता बताए जा रहे हैं । राज्य में 17 तारीख से शुरू हुई बारिश 18 और 19 अक्टूबर तक राज्य में अनुमानतः लगभग 100 करोड़ से ऊपर का नुकसान पहुचा गई है । अभी सरकारी अमला कई आपदाग्रस्त क्षेत्रों तक नही पहुच सका है । इधर कुमाऊँ कमिश्नर ने बताया है कि आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में त्वरित कार्यवाही के लिए जिलाधिकारियों को 10 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं । इतनी ही राशि आवश्यकता अनुसार पुनः देने की बात हुई है । इधर आज मुख्यमंत्री ने आज चंपावत और पिथौरागढ़ पहुच पीड़ितों को ढांढस बंधाया । मुख्यमंत्री के मुनस्यारी न जाने को लेकर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया नाराज है इन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की आपदा मुख्यमंत्री को नजर नही आई । उन्होंने कहा कि लोग मुख्यमंत्री के आने की आशा में थे लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा ।

आज शाम मुख्यमंत्री ने वापस हलद्वानी पहुँच अधिकारियों संग बैठक की और बताया कि उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के लिए 50 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं । आपदा के चार दिन तक राहत नही पहुचने और काम मे किसी तरह की कोताही पर सीएम ने शख्त रुख अपनाकर अधिकारियों को जल्द राहत पहुचाने की हिदायत दी ।

सरकार से पहले लोगों ने बढ़ाया हाथ दी 50 हजार रुपये की सहायता

इधर बेतालघाट के सीम गांव में पांचवे दिन भी बिजली सप्लाई बहाल नही हो सकी है यही हाल बोहराकोट शुकना आदि रामगढ़ के आपदा ग्रस्त क्षेत्रो का है । सीम में चौथे दिन पट्टी पटवारी ने दौरा किया लेकिन किसी तरह की सहायता नही पहुँची ।  स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अतुल साह के प्रयासों से पीड़त पाँच लोगों को 10-10 हजार रुपये की सहायता दी गई है । गांव के जागरूक लोगों ने उनके रहने खाने की व्यवस्थाएं की है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags