Uncategorized
उत्तराखंड: आज रात्रि 10.30 से सुबह 5 तक कर्फ्यू.कई जगह स्कूली बच्चे संक्रमित,पढ़िए @हिलवार्ता
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आखिरकार उत्तराखंड सरकार ने ने भी रात्रि कर्फ्यू का एलान कर दिया है । गुरुवार शाम प्रमुख सचिव ने इस बाबत आदेश जारी कर बताया है कि कर्फ्यू का समय रात्रि 10.30 बजे से प्रातः 5 बजे तक रहेगा । शुक्रवार 16 अप्रैल की रात से इस आदेश की तामीली हो जाएगी ।
उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का नया रिकॉर्ड बन गया। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2220 नए संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 914 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 613, नैनीताल में 156, ऊधमसिंह नगर में 131 , पौड़ी में 105, टिहरी में 79, रुद्रप्रयाग में 49, पिथौरागढ़ में 29, उत्तरकाशी में 23 , अल्मोड़ा में 55, चमोली में 25, बागेश्वर में 15 और चंपावत में 26 संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या 67 पहुंच गई है।
अब स्कूलों में भी बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं । इधर पंतनगर विश्वविद्यालय के 8 विद्यार्थी पोसिटिव पाए गए हैं वहीं डीएसबी परिसर नैनीताल के के एन फील्ड होस्टल में भी एक छात्र पॉजिटिव पाया गया है । रुद्रपुर के एमिटी स्कूल के 12 बच्चे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं रुुड़की आईआईटी के एक छात्र की मौत के बाद वहां हड़कम्प मचा है । कई बच्चों की जांच की जा रही है ।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश भर में कई राज्यों में रात्रि कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है । इधर आज कुंभ को लेकर एक बड़ी खबर है । निरंजनी अखाड़े ने कोरोना के बढ़ते मामलों सहित महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत के बाद आज कुंभ समाप्त की घोषणा कर दी है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क