उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद संगठन में बदलाव हुआ है संगठन में बदलाव करते हुए अध्यक्ष की कुर्सी हरिद्वार से विधायक ,त्रिवेंद्र सरकार में मंत्री मदन कौशिक को नई जिम्मेदारी दी गई है । निवर्तमान अध्यक्ष बंशीधर भगत से कमान अब मदन कौशिक को दे दी गई है ।

इस आशय का पत्र आज पार्टी कार्यालय को प्राप्त हुआ है भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा प्रेषित पत्र में मदन कौशिक को तत्काल प्रभाव से पद ग्रहण करने को कहा गया है । इस पद पर आसीन बंशीधर भगत को नए मंत्रिमंडल में शामिल करने की अटकलें चल रही है । ज्ञात रहे कि 19 जनवरी 2020 में भगत को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई थी ।
हिलवार्ता न्यूज़ डेस्क